जरूरतमंद परिवार के बीच किया राशन वितरण

चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर गांव के दो वार्ड में जरूरतमंद परिवार के बीच राहत सामग्री के तौर पर राशन वितरण किया। चाइल्ड लाइन के मो. शहजादा हसन ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच दो दर्जन लोगों को चावल दाल आलू आटा प्याज सरसों तेल नमक मसाला सेनिटाइजर मास्क सहित अन्य सामग्री का राहत किट तैयार कर वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:13 AM (IST)
जरूरतमंद परिवार के बीच किया राशन वितरण
जरूरतमंद परिवार के बीच किया राशन वितरण

पूर्णिया। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर गांव के दो वार्ड में जरूरतमंद परिवार के बीच राहत सामग्री के तौर पर राशन वितरण किया। चाइल्ड लाइन के मो. शहजादा हसन ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच दो दर्जन लोगों को चावल, दाल, आलू, आटा, प्याज, सरसों तेल, नमक, मसाला, सेनिटाइजर, मास्क सहित अन्य सामग्री का राहत किट तैयार कर वितरण किया गया। इस मौके पर केनगर प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू भाई, समाजसेवी मो मरगूब आलम सहित स्थानीय लोगों ने चाइल्ड लाइन को बधाई दी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव, मिथिलेश कुमार और खुशबू रानी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी