राममंदिर निधि समर्पण अभियान में लोगों ने दी सहभागिता

अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर चलाया गया राममंदिर निधि समर्पण अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। इसका प्रारंभ मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को हुआ था जो 27 फरवरी तक चला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:25 PM (IST)
राममंदिर निधि समर्पण अभियान में लोगों ने दी सहभागिता
राममंदिर निधि समर्पण अभियान में लोगों ने दी सहभागिता

पूर्णिया। अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर चलाया गया राममंदिर निधि समर्पण अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। इसका प्रारंभ मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को हुआ था, जो 27 फरवरी तक चला। जिला अभियान समिति के प्रमुख प्रमोद पांडे एवं विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं जिला अभियान समिति के सह प्रमुख पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि लगभग 10 लाख टोलियों से जुड़े 40 लाख समर्पित कार्यकर्ताओं के माध्यम से शनिवार को संपन्न विश्व के इस सबसे बड़े महाअभियान में प्रांत, जिला, प्रखंड, पंचायत व गांव के घर-घर जाकर समर्पण निधि तो प्राप्त की ही, साथ ही भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा, विश्वास व समर्पण के भाव ने गदगद कर दिया। अभियान समिति ने समाज के इस उदारता, समरसता व एकात्मतापूर्ण समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं आभार ज्ञापित की है। विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि लाखों गांव और शहरों के करोड़ों परिवारों ने भक्ति पूर्ण भाव से इसमें सहभागिता निभाई। इस महा अभियान में कार्यकर्ताओं को अनेकों भावनाओं से गुजरना पड़ा व अनेक व्यक्तियों ने अपनी क्षमता से भी अधिक समर्पण किया। जिले के अनेक जगहों पर निधि समर्पण टोली को रामदूत मानकर आगवानी व सेवा की। इसमें भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति से लेकर फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्तियों ने अपनी पवित्र आत्मा से समर्पण कर स्वयं को भगवान श्रीराम से जोड़ लिया। अब यह निश्चित हो गया है कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर एक राष्ट्र मंदिर का प्रतीक होगा। पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंड पूर्णिया पूर्व, केनगर, कसवा, श्रीनगर, जलालगढ़, बनमनखी, बीकोठी, धमदाहा, भवानीपुर, रुपौली, डगरूआ, बायसी, बैसा और अमौर के सभी पंचायतों, गांव एवं नगर पंचायत में भी यह महा अभियान काफी उत्साह के साथ पूर्ण किया गया। पूर्णिया के लोगों ने उम्मीद से कहीं अधिक समर्पण कर भाव विह्वल कर दिया। यहां के लोगों ने अपनी उदारता एवं समर्पण भाव से इस निधि संग्रह अभियान को शत प्रतिशत सफल बना दिया। जिले के सभी प्रखंड, पंचायत तथा गांव में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने निष्ठापूर्वक अपनी सहभागिता निभाई तथा अपना शत प्रतिशत योगदान इस कार्य में दिया तथा समर्पण कर्ताओं ने जिन्होंने अपनी क्षमता अनुसार अर्पण किया, उनके प्रति जिला अभियान समिति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करती है। सभी संगठन जो इस महा अभियान का हिस्सा बने, उनके प्रति भी अभियान समिति आभार व्यक्त करती है।

chat bot
आपका साथी