कटिहार-जोगबनी के बीच आज से चलेगी अतिरिक्त चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

क्षेत्र के व्यापारी सहित आमलोगों को रेल से यात्रा करने के लिए नियमित समय पर आज से रेल उपलब्ध होगी। उक्त जानकारी रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन अधीक्षक प्रकाश यादव ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:33 PM (IST)
कटिहार-जोगबनी के बीच आज से चलेगी अतिरिक्त चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन
कटिहार-जोगबनी के बीच आज से चलेगी अतिरिक्त चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

संस, जलालगढ़ (पूर्णिया)। क्षेत्र के व्यापारी सहित आमलोगों को रेल से यात्रा करने के लिए नियमित समय पर आज से रेल उपलब्ध होगी। उक्त जानकारी रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन अधीक्षक प्रकाश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लाकडाउन के बाद रेल की दो जोड़ी रेल की परिचालन शुरू किया गया था। जिसे रेल विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर तीन दिसम्बर से कटिहार-जोगबनी के बीच अतिरिक्त चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। वहीं रेलवे संघर्ष समिति व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार मंडल ने रेल यात्री हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। जानकारी के अनुसार डीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण कुमार द्वारा 27 अगस्त, 19 अक्टूबर एवं नवम्बर महीने में कोरोना संक्रमण के दौरान इस रेलखंड पर बंद पड़े ट्रेन के परिचालन प्रारंभ के लिए निरंतर मांग उठाया गया था। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बाधित पैसेंजर ट्रेनों में से चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा से रेल यात्रियों के साथ-साथ व्यपारियों, किसानों, छात्र, मजदूरों, आदि को काफी सहूलियत होगी। बिनोद ने कहा कि जारी अधिसूचना के अनुसार कटिहार से जोगबनी के लिए ट्रेन नम्बर 07545, दोपहर 12:30, 07553 सुबह 7 बजे, 07555, 2:45 बजे, एवं 07557 शाम 4 बजे खुलेगी। जबकि जोगबनी से कटिहार के लिए ट्रेन संख्या 07546 संध्या 4:30 बजे ,07554, 10:30 बजे सुबह 07556 6 बजे संध्या, 07558 7 बजे सुबह खुलेगी। उन्होंने रेल महाप्रबंधक माली गांव गुवाहाटी, मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम कटिहार, एवं डीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी