पुलिस पब्लिक कप पर चांदी कठवा ने जमाया कब्जा

रानीपतरा स्थित चांदी पंचायत के मॉडल विद्यालय के प्रांगण में पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध साप्ताहिक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर क्रिकेट व फुटबॉल फाइनल मैच हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:31 PM (IST)
पुलिस पब्लिक कप पर चांदी कठवा ने जमाया कब्जा
पुलिस पब्लिक कप पर चांदी कठवा ने जमाया कब्जा

पूर्णिया। रानीपतरा स्थित चांदी पंचायत के मॉडल विद्यालय के प्रांगण में पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध साप्ताहिक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर क्रिकेट व फुटबॉल फाइनल मैच हुआ।

क्रिकेट के फाइनल मैच में विजेता टीम चांदी कठवा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट पर 95 रन बना कर रानीपतरा टीम को चार विकेट से परास्त कर दिया। वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सोलह सौ मीटर दौर छात्र का प्रथम विजेता कन्हैया कुमार जो 5 मिनट 11 सेकेंड में पूरा किया था। उसे आरक्षी अधीक्षक दया शंकर ने गले में मेडल पहनाकर पूर्णिया पुलिस के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। 800 मीटर की दौड़ में छात्र जितेन्द्र कुमार प्रथम स्थान लाकर 2:17 सकेन्ड में दौर को पूरा किया। वहीं लॉन्ग जंप छात्र में अवनित कुमार, हाई जंप में छात्र प्रभात कुमार, एवं चित्र लेखन प्रतियोगिता में लड़का वर्ग और लड़की वर्ग ने भाग लिया जिसे अतिथियों के द्वारा मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक दया शंकर उपस्थित थे। उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, संजीव कुमार उर्फ विवेक यादव, समिति सदस्य रुचि देवी, मनोज चौधरी, शंकर मेहता, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार, बलवीर साह ने बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पार्षद राजीव सिंह,जिला पार्षद विवेका यादव, के द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस पब्लिक के बीच कि(खाई) दुरी का इस तरह के आयोजन करने से नजदीकी बढती है तथा सहयोग की अपेक्षा रहती है। सभी अतिथियों ने क्रिकेट और फुटबॉल के फाइनल मैच का जमकर लुत्फ उठाया तथा तारीफ किए । फुटबॉल मैच डलिया हुसैनाबाद और घुस्की टीम के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही खेल खेल की भावना से खेले जीत हार तो होती रहती है। इन्हीं खिलाड़ियों में से कोई आगे देश का प्रतिनिधित्व भी कर सकता है।आधे समय के खेल तक दोनों टीमों के द्वारा एक एक गोल कर बराबरी पर खेल रहे थे। अंतिम क्षण में घुस्की की टीम ने चार गोल दागकर फुटबॉल मैच को अपने झोली में कर लिया। वही मैच का आनंद ले रहे स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पार्षद राजीव सिंह,जिला पार्षद विवेक यादव, सरपंच गुंजन देवी,उप सरपंच बलवीर साह, इत्यादि फुटबॉल मैच का आनंद उठा रहे थे। ग्राउंड के चारों तरफ दर्शकों की भारी भीड़ मैच को देखने के लिए उमड़ पड़ी थी।वही आरक्षी अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा सभी प्रेस के संवाददाताओं को शील्ड प्रदान किया गया । इस मौके पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि और स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई । इस मौके पर सभी विजेता को गले मे मेडल व शील्ड दिया गया । जिसमें विजेता टीम घुस्की टीम को शील्ड प्रदान किया। वही क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीम को आरक्षी अधीक्षक दया शंकर के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एएसआई मोहम्मद इस्लाम, मनोज कुमार मिश्र, राजकुमार रजक, शिव बचन पाल,आशितोष पाठक इत्यादी लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी