एमएसपी लागू करने की मांग पर जाप का धरना

जागरण संवाददाता पूर्णिया जन अधिकार पार्टी पुर्णिया द्वारा स्थानीय थाना चौक पर किसानों के हि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:49 PM (IST)
एमएसपी लागू करने की मांग पर जाप का धरना
एमएसपी लागू करने की मांग पर जाप का धरना

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी पुर्णिया द्वारा स्थानीय थाना चौक पर किसानों के हित में एमएसपी लागू करने की मांग तथा किसानों को खाद बीज नहीं मिलने के खिलाफ धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू भगत एवं संचालन प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने किया।

प्रदेश महासचिव राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। हाल ही में किसानों के विरोध में लाए गए तीनों काला कानून वापस तो लिया गया लेकिन सरकार एमएसपी लागू नहीं करना चाह रही है। सरकार पूर्ण रूप से सभी काला कानून वापस लेते हुए एमएसपी लागू कर किसानों के हित में फैसला ले, पार्टी की यही मांग है। जिला अध्यक्ष बबलू भगत ने कहा कि वर्तमान में किसानों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या खाद की है। सरकार को जल्द से जल्द खाद की समस्या दूर करना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष इसराइल आ•ाद ने कहा कि सरकार हमेशा से किसान विरोधी रही है। एमएसपी एक अहम मुद्दा है। इससे किसानों को फायदा होगा और उनके द्वारा उपजाए गए अनाज, उनके द्वारा तैयार माल सीधे मंडी में जाएगी। इसका लाभ सीधे किसानों को प्राप्त होगा। कोषाध्यक्ष दुर्गा यादव ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो महंगाई के नाम पर स्मृति इरानी चूड़ी भेजती थी। गैस सिलेंडर सिर पर लेकर आंदोलन करती थी। आज इतनी महंगाई में स्मृति ईरानी पूरी तरह चुप है। छात्र जिलाध्यक्ष सुमित यादव ने कहा कि सरकार किसान, छात्र युवा, नौजवान व रोजगार के मुद्दे से भटक गई है। छात्र पढ़ लिख कर बेरोजगार है। धरना में युवा शक्ति जिलाध्यक्ष सुड्डू यादव, अरुण यादव, करण यादव, आदिल आरजू, विनय यादव, शंकर कुमार, राणा यादव, अभिषेक आनंद, विशाल कुमार, प्रिस कुमार, दिवाकर यादव, अरमान आरजू, त्रिभुवन कुमार, भोला कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी