शिलान्यास के 15 माह बाद भी रानीपतरा से रजीगंज जाने वाली सड़क का नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू

संस पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया) पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा बाजार से रजीगंज होते हुए श्री

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:24 PM (IST)
शिलान्यास के 15 माह बाद भी रानीपतरा से रजीगंज जाने वाली सड़क का नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू
शिलान्यास के 15 माह बाद भी रानीपतरा से रजीगंज जाने वाली सड़क का नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया) : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा बाजार से रजीगंज होते हुए श्रीनगर चौक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति पिछले पांच वर्षों से काफी जर्जर है। पंद्रह माह पूर्व मरम्मत कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका द्वारा किये जाने से लोगों की थोड़ी आस जगी भी थी, लेकिन अबतक संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू भी नहीं किया गया। मालूम हो की सड़क जितनी तेजी से बनी थी उतनी ही तेजी से वह धूल धूसरित हो गयी। बड़े बड़े गढ़े में सड़क आए दिन दुर्घटना का गवाह बनती जा रही है। जिससे आम अवाम परेशानी में है । 2010 ई में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 32 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। जिसकी दूरी 7.480 कीलोमिटर की है। सड़क निर्माण होने के बाद धिरे धिरे गढ्ढे में तब्दील हो रही है। आज स्थिति यह हे की इस सड़क से चलने वाले लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। इस सड़क के माध्यम से रजीगंज,फसिया, मोतीनगर,श्रीनगर आदी गांवो के हजारों लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। मालूम हो कि रानीपतरा बाजार के पास अगर किसी कारणवश जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है, तो ज्यादातर गाड़ी इसी सड़क के माध्यम से होकर गुजरती है। लेकिन सड़क खराब होने के लोगों को काफी कठनाई झेलनी पड़ती है। रजीगंज गांव के हीं गौरव कुमार, विनय साह, अनील साह का कहना हे की ये गांव सेकड़ों की आबादी की है। इस गांव में लगभग 100 घर है लेकिन सड़क की स्थिती काफी खराब है। सड़क का शिलान्यास का पंद्रह माह बीत गया है लेकिन संवेदक के लापरवाही के कारण अब तक निर्माण कार्य बाधित है। वहीं ग्रामीण मंटू चौधरी बताते हैं कि हमलोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से सड़क की समस्या को लेकर शिकायत की। इसके बाद सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है। लेकिन अब तक निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ। बरसात के माह में हमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मजबूरन हमलोगों को जर्जर सड़क से ही सफर करना पर रहा है।

chat bot
आपका साथी