विहिप का संगठन जहां निष्किय है वहां उर्जावान कार्यकर्ता को मिलेगा दायित्व

जागरण संवाददाता पूर्णिया विश्व हिन्दू परिषद पूर्णिया की जिला बैठक विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:15 PM (IST)
विहिप का संगठन जहां निष्किय है वहां उर्जावान कार्यकर्ता को मिलेगा दायित्व
विहिप का संगठन जहां निष्किय है वहां उर्जावान कार्यकर्ता को मिलेगा दायित्व

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद पूर्णिया की जिला बैठक विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता एवं उत्तर बिहार प्रांत उपाध्यक्ष एवं पूर्णिया जिला पालक अधिकारी शशि नाथ दास की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया । बैठक में सर्वप्रथम शशि नाथ एवं जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, मनोज कुमार मोनू ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। शशि नाथ को जिला उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

बैठक को संबोधित करते हुए शशि नाथ ने कहा कि उत्तर बिहार प्रांत ने तय किया है कि इस वर्ष गीता जयंती के शुभ अवसर पर सभी जिलों में विहिप बजरंगदल एवं विचार परिवार तथा समाज के लोगों के साथ मिलकर विशाल और भव्य पथ संचलन कर शौर्य दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में पूर्णिया जिले में 19 दिसम्बर 2021 रविवार को श्रीराम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी ततमाटोली पूर्णिया से भव्य पथ संचलन गाजे बाजे एवं और झांकी के साथ निकाले जाने का निर्णय जिला समिति ने लिया है। इसकी तैयारी के लिए सभी प्रखंडों के अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की गई है। संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए इंजीनियर शशि नाथ ने कहा कि सभी 14 प्रखंडों में विहिप बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति संगठन का इकाई गठित होना जरूरी है। जहां भी संगठन निष्क्रिय है वहां नये एवं उर्जावान कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान करने का निर्देश जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार एवं जिला मंत्री रवि भूषण झा को दिये। धर्म रक्षा निधि पर भी मार्गदर्शन प्रांत उपाध्यक्ष दिया। बैठक में सार्जन राय को रामबाग इकाई का उपाध्यक्ष एवं कृष्ण रंजन को सह मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया । बैठक के अंत में जिला सह मंत्री मनिष कुमार भारती की धर्मपत्नी के मुखिया निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

chat bot
आपका साथी