चुनाव में हारे मुखिया पद के दो प्रत्याशी समर्थक भिड़े, आधा दर्जन घायल

संसकेनगर (पूर्णिया) गांव में चुनाव बाद की हिसा शुरू हो गई है। प्रखंड के जगनी पंचायत में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:44 PM (IST)
चुनाव में हारे मुखिया पद के दो प्रत्याशी समर्थक भिड़े, आधा दर्जन घायल
चुनाव में हारे मुखिया पद के दो प्रत्याशी समर्थक भिड़े, आधा दर्जन घायल

संस,केनगर (पूर्णिया) : गांव में चुनाव बाद की हिसा शुरू हो गई है। प्रखंड के जगनी पंचायत में मुखिया पद से हारे दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची चम्पानगर ओपी पुलिस ने दोनों पक्ष से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा। मामले को लेकर मुखिया प्रत्याशी सुधा कुमारी ने बताया कि निवर्तमान मुखिया अघोरी पासवान एवं उनके पुत्र अरविद पासवान ने यह कहकर उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की है कि वह चुनाव नहीं लड़ती तो चुनाव जीत जाता। उन्होंने बताया कि अघोरी पासवान के दरवाजे होकर जाने वाली सड़क पर जाने से उन लोगों को रोका गया तथा मारपीट की गई। वहीं दूसरे पक्ष के अघोरी पासवान ने बताया कि सुधा देवी के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि चुनाव में हार होने के बाद अपने स्वजनों के साथ बैठकर समीक्षा कर रहा था कि इसी दौरान गांव पड़ोस के ही अरुण ठाकुर का पुत्र विपिन कुमार ठाकुर उसके दरवाजे पर खड़ा होकर उन लोगों की बातों को सुन रहा था। जिसे घर जाने को कहा गया परन्तु विपिन ने हंगामा खड़ा दिया। शोर सुनकर सुनकर सुबोध पासवान आदि उसके दरवाजे पर आया तथा परिवार के सदस्यों पर लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। घायलों में उसका पुत्र विक्रम पासवान एवं पुत्रवधु ललिता देवी भी शामिल है। ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्ष में से एक भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी