नामांकन के चौथे दिन उमड़ी भीड़ से सभी सड़कों पर लगा जाम

पूर्णिया। नामांकन के चौथे दिन सोमवार को प्रत्याशियों और समर्थकों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:40 PM (IST)
नामांकन के चौथे दिन उमड़ी भीड़ से सभी सड़कों पर लगा जाम
नामांकन के चौथे दिन उमड़ी भीड़ से सभी सड़कों पर लगा जाम

पूर्णिया। नामांकन के चौथे दिन सोमवार को प्रत्याशियों और समर्थकों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। रूपौली प्रखंड मुख्यालय को जाने वाली सभी सड़कों पर पांच किलोमीटर तक नामांकन में आए वाहनों की लंबी कतार ने यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया। मौके पर रूपौली, टीकापट्टी, मोहनपुर, भवानीपुर की पुलिस को यातायात बहाल करने में पसीने छूट गए। कहीं-कहीं तो पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। यह बता दें कि रूपौली में प्रखंड मुख्यालय एसएच 65 से लगा हुआ है। इसका मेनगेट एसएच 65 को छूता है। इसके कारण प्रखंड कार्यालय में भीड़ न हो इस कारण गेट को बंद कर वहां से एक-एक कर प्रत्याशी को घुसने की व्यवस्था की गई है। इस कारण गेट पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि सड़क पूरी तरह बाधित हो गई। एक तो ऐसे ही एसएच 65 पर वाहनों की प्रतिदिन काफी ज्यादा आवाजाही होती है, उसमें इस तरह की भीड़ ने सबको परेशान कर दिया था। मौके पर यातायात बहाल करने के लिए पुलिस को बीच-बीच में बल प्रयोग करते भी देखा गया। पुलिस जहां लाठी चमकाना बंद करती, फिर से वही हाल हो जाता था। यह तो एसएच 65 का हाल था। जबकि रूपौली मोहनपुर सड़क मैनमा मोड के पास तो कई घंटों तक जाम रहा। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल था। लगभग तीन बजे के बाद जब कुछ भीड़ छंटी, तब वाहन धीरे-धीरे कछुए की चाल से बढ़ते नजर आए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेष कुमार ठाकुर, भवानीपुर थानाध्यक्ष संतोश कुमार मंडल, टीकापट्टी के एएसआई भूषण झा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी