एसआरडीएवी स्कूल की बालिका टीम ने बास्केटबाल व बालीबाल में मारी बाजी

पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित पनोरमा स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में बैडमिटन बास्केटब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:19 PM (IST)
एसआरडीएवी स्कूल की बालिका टीम ने बास्केटबाल व बालीबाल में मारी बाजी
एसआरडीएवी स्कूल की बालिका टीम ने बास्केटबाल व बालीबाल में मारी बाजी

पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित पनोरमा स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में बैडमिटन, बास्केटबाल और बालीबाल के मुकाबले पनोरमा ग्रुप ई-होम स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स परिसर में सोमवार को आयोजित हुए। बालीबाल बालिका वर्ग में एसआरडीएवी स्कूल चूनापुर ने पूर्णिया इंजीनियरिग कालेज पिक बर्ड को पहले दो सेट में बराबर होने पर तीसरे सेट में 25-14 से हरा दिया। बास्केटबाल बालिका वर्ग में एसआरडीएवी स्कूल चुनापुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया इंजीनियरिग कालेज पिक बर्ड को 6-2 हराया। बैडमिटन बालिका ओपन टू आल सिगल प्रतियोगिता क्वाटर फाइनल मुकाबला में सलोनी कुमारी ने 21-08 से रानी कुमारी को हराया। मोनी कुमारी ने मिलन रानी को वाक ओवर दे दी। बैडमिटन बालिका वर्ग अंडर 16 प्रतियोगिता में में सृष्टि श्रेष्ठ ने रासी प्रियदर्शी को 21-06 और 21-07 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई। अंशु कुमारी ने खुशी कुमारी को 21-19, 21-09 से हराया। बास्केटबाल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में एसआरडीवी भी स्कूल चुनापुर ने पूर्णिया इंजीनियरिग कालेज पिक बर्ड को 6-2 से हराया। कोसी कालोनी ने एसआरडीवी स्कूल चुनापुर को 24-4 हराया। बालीबाल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में एसआरडीएवी स्कूल चुनापुर ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया इंजीनियरिग कालेज पिक बर्ड को हराया। मौके पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा मौजूद थे। बिहार अंडर 16 चयन समिति के पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता आयोजन सदस्य हरिओम झा, मिथलेश राय, मैच रेफरी और अंपायर और स्कोरर की भूमिका मो. नैय्यर अली, एजाज अहमद, मो. मंजर मोहशिम, विक्की कुमार, मिटू कुमार, सन्नी राज, मदन कुमार, राजू कामती आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी