पर्वो में मौसम में सूना न छोडें़ घर, चोर कर देगा खाली..

पूर्णिया। पर्व-त्योहार के इस मौसम में अगर आप शहर से गांव जा रहे हैं तो अपने घर को कतई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:25 PM (IST)
पर्वो में मौसम में सूना न छोडें़ घर, चोर कर देगा खाली..
पर्वो में मौसम में सूना न छोडें़ घर, चोर कर देगा खाली..

पूर्णिया। पर्व-त्योहार के इस मौसम में अगर आप शहर से गांव जा रहे हैं, तो अपने घर को कतई सूना न छोड़ें..। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस मौसम में आपके घर पर चोरों की काली नजर रहती है। पलक झपकते ही चोर आपके सूने घर को खाली कर सकता है।

दरअसल, यह आशंका बेजा भी नहीं है। पुलिस के आंकड़े भी इस बात के साक्ष्य हैं। शहर सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में दशहरा से छठ तक ही चोरी की ज्यादा वारदात होती है। पूरे साल में घटने वाली घटनाओं में 60 फीसदी घटनाएं पर्वों के इस मौसम में ही घटती है। इसमें अधिकांश ऐसे घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाया जाता है, जिस घर के लोग पूजा-पाठ या फिर अन्य प्रयोजन से घर बंद कर गांव अथवा अन्यन्त्र चले जाते हैं।

=======

गांवों से जुड़ाव वाले लोग होते हैं ज्यादा शिकार

महापर्व दशहरा, दीपावली व छठ में गांवों से जुड़ाव वाले अधिकांश लोगों के लिए घर जाना मजबूरी होती है। इसमें ऐसे लोगों की तादाद भी काफी होती है, जो शहर में मौजूद अपनी घर की रखवाली के लिए किसी को नहीं रख पाते हैं। इस स्थिति का लाभ चोर खूब उठाते हैं।

=========

दिन के उजाले में भी होती है घटनाएं

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक पर्वों में मौसम में घटने वाली चोरी की वारदातों में दस से बीस फीसदी ऐसी घटनाएं भी होती है, जिसे चोर दिन के उजाले में ही अंजाम दे देता है। पर्वों के धूम में आसपास के लोग भी इन गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है।

===========

चार पहिया वाहन से भी पहुंचता है चोर, चकमा खा जाते हैं लोग

हाल के वर्षों में कुछ घटनाओं में चोरी की वारदात को अंजाम देने चोरों के चार पहिया वाहन से भी पहुंचने का खुलासा हो चुका है। चार पहिया से चोरों के पहुंचने पर अड़ोस-पड़ोस के लोग भी यह समझ लेते हैं कि संबंधित गृहस्वामी के कोई रिश्तेदार आदि आए होंगे। लोगों की इस गलतफहमी का चोर सहजता से लाभ उठा लेता है।

========

दशहरा से छठ तक चोरों द्वारा सूने घर को निशाना बनाए जाने की वारदात होती है। इस पर अंकुश के लिए पुलिस की रात्रि गश्ती और तेज की जाएगी। इससे विलग लोगों को भी सतर्क रहने की जरुरत है। लोगों को कहीं जाने से पहले इसकी सूचना नजदीक के थाना में देनी चाहिए। संभव हो तो खुद के स्तर भी किसी परिचित को घर में रखना चाहिए।

सुरेंद्र कुमार सरोज, एसडीपीओ, सदर।

---------------------------------------------------------

घर छोड़ने की स्थिति में क्या बरतनी चाहिए सावधानी

- नजदीक के थाना में इसकी सूचना देनी चाहिए।

- पड़ोसी या फिर किसी रिश्तेदार को घर में रख कर जाना चाहिए।

- निजी एजेंसी से गार्ड लेकर घर की सुरक्षा में रख लेना चाहिए।

- अपने बाहर जाने व आने का कार्यक्रम बिल्कुल नजदीकी से ही शेयर करना चाहिए।

------ सदर अनुमंडल क्षेत्र में गृहभेदन व चोरी का आंकड़ा

वर्ष........ ..गृहभेदन......... चोरी

2017--- ---------- 79..........248

2018--------------58----------------298

2019-------------55-----------------470

2020-------------60------------------302

------

chat bot
आपका साथी