नशा मुक्ति केंद्र के युवकों ने एसपी को बताया, कैसे लगी नशे की लत

पूर्णिया। नशामुक्त पूर्णिया अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दयाशंकर अचानक मरंगा थाना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:19 PM (IST)
नशा मुक्ति केंद्र के युवकों ने एसपी को बताया, कैसे लगी नशे की लत
नशा मुक्ति केंद्र के युवकों ने एसपी को बताया, कैसे लगी नशे की लत

पूर्णिया। नशामुक्त पूर्णिया अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दयाशंकर अचानक मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे। इस दौरान मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे। यह केंद्र प्रीतम आनंद एवं उनकी टीम द्वारा संचालित है। एसपी ने केंद्र में विभिन्न प्रकार के नशे के लत से छुटकारा पाने के लिए प्रयासरत लगभग 50 युवकों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान भर्ती युवकों ने एसपी को स्मैक, शराब, गांजा अथवा अन्य नशे की लत उन्हें कैसे लगी, यह भी बताया।

बता दें कि छह साल से संचालित इस संस्था द्वारा अभी तक लगभग 500 युवकों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया जा चुका है। नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रयासरत युवको ने पुलिस अधीक्षक से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी। इसमें लगातार लत की पूर्ति नही होने पर किस प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी से उन्हें गुजरना पड़ा था, इस बात को भी युवकों ने शेयर किया। इसके अलावा भी युवकों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां पूर्णिया पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। बतौर एसपी इस पर अग्रेतर कार्रवाई कर पूर्णिया को नशामुक्त बनाने के अभियान में काफी सफलता मिलेगी। इस दौरान भर्ती युवकों को भी एसपी ने यहां से निकलने पर इसकी बिक्री व धंधे में संलिप्त लोगों की जानकारी अपने सरकारी मोबाइल नंबर 9431822998 पर देने की भी अपील की। बता दें कि पुलिस फिलहाल स्मैक कारोबारियों पर नकेल कसने को विशेष कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक का केंद्र का यह दौरा भी उसी कार्ययोजना का एक हिस्सा है।

chat bot
आपका साथी