अंतिम दिन विभन्न पदों के लिए 266 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा

पूर्णिया। बड़हरा कोठी में तीसरे चरण के चुनाव के अंतिम दिन विभिन्न पदों लिए 266 उम्मीदवारों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:17 PM (IST)
अंतिम दिन विभन्न पदों के लिए 266 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा
अंतिम दिन विभन्न पदों के लिए 266 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा

पूर्णिया। बड़हरा कोठी में तीसरे चरण के चुनाव के अंतिम दिन विभिन्न पदों लिए 266 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में सभी छह पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2265 तक पहुंच गई है।

प्रखंड मुख्यालय में 19 पंचायतों के मुखिया, सरपंच समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पांच सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बुधवार को काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ को संयंमित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। हालांकि नामांकन के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह 10 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। सभी नामांकन काउंटर पर एक दूसरे से पहले पहुंचने को बेताब दिख रहे थे। प्रत्याशी जैसे ही नामांकन प्रपत्र जमा कर बाहर निकलते समर्थकों द्वारा उसे माला एवं अबीर से लाद दिया जा रहा था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 27, सरपंच पद के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 24, वार्ड सदस्य पद के लिए 121 तथा पंच पद के लिए 82 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। मालूम हो कि प्रखंड के 19 ग्राम पंचायत में मुखिया पद के कुल 147 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें पुरूष 86, महिला 61,19 सरपंच पद के लिए 104 जिसमें पुरुष 50 और महिला 54, 25 समिति सदस्य पद के लिए 158 जिसमें 79 पुरूष और 79 महिला, 254 वार्ड सदस्य पद के 1382 जिसमें 621 पुरूष और 661 महिला, 254 ग्राम कचहरी के पंच पद के 479 जिसमें 285 पुरूष और 189 महिला शामिल हैं। विदित हो कि अब 25 सितंबर को संवीक्षा होगी तथा नाम वापसी की तिथि और प्रतीक चिन्ह आवंटन की तिथि 27 सितंबर है। यहां मतदान की तिथि आठ अक्टूबर और मतगणना की तिथि 10 और 11 अक्टूबर को होगी ।

chat bot
आपका साथी