व्यवसायियों के लिए बड़ा तोहफा, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बनेगा रैक प्वाइंट

पूर्णिया। समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर जल्द ही रैक प्वाइंट का निर्माण हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:13 PM (IST)
व्यवसायियों के लिए बड़ा तोहफा, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बनेगा रैक प्वाइंट
व्यवसायियों के लिए बड़ा तोहफा, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बनेगा रैक प्वाइंट

पूर्णिया। समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर जल्द ही रैक प्वाइंट का निर्माण होगा। आउट व इन वार्ड बनने वाला यह रैक प्वाइंड व्यवसायियों सहित किसानों के लिए बड़ा तोहफा होगा। इसको लेकर बुधवार को रेल मंडल के एडीआरएम जफर आलम कोर्ट स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद, डीएन थ्री मयंक अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा व आरपीएऊ के उप निरीक्षक रमेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी थे। वे अधिकारियों के साथ निरीक्षण यान से यहां पहुंचे। कोर्ट स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने दो नंबर प्लेटफार्म सहित स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी छोड़ की गुमटी तक की स्थिति का जायजा लिया।

इसके अलावा स्टेशन परिसर का जायजा लेते हुए रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की और स्टेशन परिसर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों के साथ एडीआरएम ने बैठक करते हुए बताया कि जल्द ही यहां रैक प्वाइंट का निर्माण होना है। इस दौरान उन्होंने रैक प्वाइंट निर्माण के लिए अपेक्षित आवश्यकता पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान पांच नंबर गेट की ओर से रास्ता की समस्या पर भी चर्चा हुई और इसमें मंदिर को शिफ्ट कर रास्ता बनाने पर सहमति भी बनी। जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट के इन वार्ड में बाहर से बोल्डर, सीमेंट सहित अन्य आवश्यक सामग्री यहां मंगाया जा सकेगा। इसके विपरीत आउट वार्ड से मक्का आदि बाहर भेजा जा सकेगा। रैक प्वाइंट के निर्माण से व्यवसायियों के साथ किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि रैक प्वाइंट निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण व अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श के उद्देश्य से एडीआरएम का निरीक्षण हुआ है। इस संबंध में एडीआरएम द्वारा कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इधर एडीआरएम के निरीक्षण को लेकर पूरे स्टेशन का नजारा बदला-बदला हुआ था।

chat bot
आपका साथी