मोहनपुर एवं रूपौली थाना क्षेत्र में दो हादसों में दो की मौत

पूर्णिया। मोहनपुर ओपी एवं रूपौली थाना क्षेत्र में हुए दो हादसों में जहां बुधवार को एक व्यक्ति क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:54 PM (IST)
मोहनपुर एवं रूपौली थाना क्षेत्र में दो हादसों में दो की मौत
मोहनपुर एवं रूपौली थाना क्षेत्र में दो हादसों में दो की मौत

पूर्णिया। मोहनपुर ओपी एवं रूपौली थाना क्षेत्र में हुए दो हादसों में जहां बुधवार को एक व्यक्ति की मौत नदी में डूब जाने से हो गयी। वहीं दूसरी ओर एक आटो चालक की मौत आटो के अनियंत्रित होने की वजह से गड्डे में पलट जाने एवं पानी में डूब जाने से हो गयी। दोनों के शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण हेतु मेडिकल कालेज पूर्णिया भेज दिया है। दोनों जगहों पर स्वजनों में चीत्कार मचा हुआ है। पहली घटना मोहनपुर ओपी के बलिया घाट पर घटी। वहां बलिया गांव के गंगा साह आयु 55 वर्ष पिता स्व जगरनाथ साह नदी की ओर निकले थे। अचानक उन्हें शौच महसूस हुआ, वे शौच करने के लिए नदी किनारे जैसे ही गए, उनका पैर फिसल गया तथा वे गहरे पानी में डूब गए। दूर से देख रहे लोग उन्हें बचाने दौड़े, परंतु उन्हें नदी में खोजने में देर हो गयी तथा उनका शव ही निकाला जा सका । उनका शव मिलते ही स्वजन चित्कार कर उठे । मौके पर पहुंचे मुखिया गौरी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मो कमाल, प्रमोद कुमार आदि ने सरकार से नियमानुकुल आपदा से पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है । वहीं रूपौली के ग्वालपाड़ा गांव के एक चालक की सड़क दुर्घटना में तब मौत हो गयी, जब वह अपने घर से आटो लेकर चौसा के लिए निकला था । उसका आटो घर से कुछ ही दूर रूपौली मोहनपुर सड़क पर अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया। जिससे आटो पानी में चला गया तथा उसकी डूबकर मौत हो गयी । लोग उसे तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

chat bot
आपका साथी