सेल्समैन से हुई पांच लाख की लूट का पर्दाफाश, चारों आरोपित धराए

पूर्णिया। चार सितंबर को बनमनखी थाना क्षेत्र के 40 आरडी नहर पर दो बाइक पर सवार चार अपराि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:39 PM (IST)
सेल्समैन से हुई पांच लाख की लूट का पर्दाफाश, चारों आरोपित धराए
सेल्समैन से हुई पांच लाख की लूट का पर्दाफाश, चारों आरोपित धराए

पूर्णिया। चार सितंबर को बनमनखी थाना क्षेत्र के 40 आरडी नहर पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा कटिहार के एक व्यवसायी के सेल्समैन से हुई पांच लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने घटना में संलिप्त चारों अपराधियों को भी दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक सहित लूट के पैसे से खरीदी गई एक अन्य बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा जिले मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मुन्ना कुमार, संजय कुमार, राजा कुमार व सिटू कुमार शामिल है। बरामद बाइक में लूट के पैसे से खरीदी गई हीरो एक्सट्रीम के साथ एक हीरो स्पेंलेडर बाइक शामिल है। पुलिस ने दो मोबाइल भी गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद की है।बता दें कि लक्ष्मी टैक्सटाइल, कटिहार में सेल्समैन के रूप में कार्यरत नरेश कुमार अग्रवाल घटना के दिन अपने सहयोगी प्रदीप चौधरी के साथ मालिक के आदेशानुसार मोटरसाइकिल से बीरपुर, भीमनगर, सिमराही, सुपौल, सहरसा, मुरलीगंज तथा जानकीनगर से बकाया वसूली करने गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे वसूली कर वे लोग जानकीनगर पहुंचे। वहां से भी पैसा वसूल कर कटिहार के लिए चला। कुल पांच लाख रुपये उन लोगों के पास था। जैसे ही दोनों 40 आरडी के बीच पहुंचे, एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक ग्रे कलर का अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने दोनों को ओवरटेक कर रोक लिया। साथ ही पिस्टल की नोंक पर रुपये लूट लिया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी कृपा शंकर आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम में बनमनखी थानाध्यक्ष पुनि मेराज हुसैन भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी