डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला

पूर्णिया। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:47 PM (IST)
डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला
डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला

पूर्णिया। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुधवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया। इस दौरान आर एन साव चौक पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन भी किया। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन में एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में आर एन साह चौक पहुंचे। पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष बबलू भगत ने किया ।

जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि एक तरफ कोरोना से आम लोग बेहाल हैं तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यह सरकार सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि गत 45 दिनों में पेट्रोल -डीजल के दामों में 25 बार इजाफा हुआ है जो अकल्पनीय है। भाजपा के नेता बढ़ती कीमत और महंगाई को लेकर जो तर्क देते हैं, वह बेशर्मी की हद है। इस बढ़ती कीमत के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकार जिम्मेवार है । एक लीटर पेट्रोल में केंद्र 32 रुपये एक्साइज ड्यूटी लेती है तो राज्य 13 रुपये वैट लेती है। श्री यादव ने कहा कि न केवल पेट्रोल -डीजल बल्कि सरसों तेल भी डबल सेंचुरी की ओर अग्रसर है। इसका सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ रहा है। कोरोना की मार से लोग बेरोजगार हैं। जमा पूंजी से दिन काट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। नैतिकता के आधार पर देश के पीएम और राज्य के सीएम दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए । इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस मौके सुड्डू यादव, सुमित यादव, आदिल आरजू, फरहाद उर्फ सोनू, मु. सैयूब आलम, एस के जावेद, गोपाल सिंह, आशीष यादव, रिजवान आलम, अभिषेक यादव, अमित यदुवंशी, सत्यम जयसवाल, आरिफ, बिपेंद्र कुमार ठाकुर, ऋषि सुधन, रूपेश झा, मृत्युंजय कुमार, शंकर कुमार, नेहाल शेख, शाहबाज आलम, राहुल यादव, त्रिभुवन कुमार, हाबीबुल्लाह, हजरत अली सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी