बिना मास्क थाना में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, की गई बेरिकेडिग

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालांकि प्रशासन लोगों को इसको लेकर सतर्क कर रहा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:42 PM (IST)
बिना मास्क थाना में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, की गई बेरिकेडिग
बिना मास्क थाना में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, की गई बेरिकेडिग

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालांकि प्रशासन लोगों को इसको लेकर सतर्क कर रहा है तथा मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के अनुपालन के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी के तहत थाने में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है तथा बेरिकेडिग कर दी गई है। मुफस्सिल थाना परिसर में बांस बल्ले के सहारे बैरिकेडिग कर दी गई है और लोगों व पुलिस कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। थाना परिसर में थानाध्यक्ष कक्ष और सिरिश्ता कक्ष को पूरी तरह से हाई अलर्ट जोन में रखा गया है। बता दें कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के दिशा निर्देश पर थाना को बैरिकेडिग की जा रही है और हर आने-जाने वाले लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है ताकि थाना परिसर में आने वाले लोग के संपर्क में कोई थाना के कर्मचारी ना आ जाए।

विदित हो कि राज्य में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद थानों में सुरक्षा को लेकर हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए थाना परिसर में पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया गया है ताकि हर आने जाने वाले लोग मास्क पहनकर थाना परिसर में प्रवेश करें और थाना कर्मचारी से दो गज की दूरी में रहकर अपना काम करें। उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहने अगर कोई भी लोग आवेदन लेकर थाना आते हैं तो उन्हें बैरंग लौटाने को कहा गया है। बताया कि थाना परिसर में प्रवेश करते ही पहले लोगों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। इसके बाद ही थाना में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है।

chat bot
आपका साथी