चिकित्सा में लापरवाही से मरीज की मौत, स्वजनों ने काटा बवाल

पूर्णिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में रविवार की दोपहर इलाज कराने आए एक रोगी की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:52 PM (IST)
चिकित्सा में लापरवाही से मरीज की मौत, स्वजनों ने काटा बवाल
चिकित्सा में लापरवाही से मरीज की मौत, स्वजनों ने काटा बवाल

पूर्णिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में रविवार की दोपहर इलाज कराने आए एक रोगी की डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। भवानीपुर यादव नगर निवासी 65 वर्षीय श्याम सुंदर साह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर आए। वहां इमरजेंसी में एक भी डॉक्टर मौके पर मौजूद थे। बाद में स्वजनों ने फोन कर डॉक्टर एसके चौधरी को बुलाया। डॉ. एसके चौधरी ने पहले मरीज को कोरोना की जांच करवाने के लिए कहा। इसके बाद उसकी कोरोना की जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इस बीच मरीज की हालत और बिगड़ गई तथा सांस लेने में अधिक कठिनाई होने लगी। मरीज की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की मांग की। लेकन मौके पर चिकित्सक ने ऑक्सीजन नहीं होने की बात कही एवं वहां से उसे पूर्णिया रेफर कर दिया। इसी बीच मरीज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही को लेकर जमकर बवाल काटा। परिजनों आरोप लगा रहे थे यदि समय पर उनके स्वजन को गैस सिलिडर उपलब्ध करा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। बाद में भवानीपुर थाना पुलिस सदल बल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर पहुंची तथा हंगामा कर रहे हैं मृतक के परिजनों को समझा कर शांत किया। इालांकि इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि केंद्र पर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप को भी खारिज किया।

विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भवानीपुर में इससे पहले भी इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण एवं इलाज में देरी को लेकर लोगों की जान जा चुकी है बावजूद इसके स्वास्थ विभाग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। इमरजेंसी वार्ड में ना तो कोई एएनएम रहती हैं और ना ही कोई डॉक्टर जिसका परिणाम रोगी को जिदगी से हाथ धो कर चुकाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी