अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक भागलपुर में 16 अप्रैल से

पूर्णिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा बैठक थाना चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 06:16 PM (IST)
अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक भागलपुर में 16 अप्रैल से
अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक भागलपुर में 16 अप्रैल से

पूर्णिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा बैठक थाना चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन किया गया। परिषद गीत के साथ बैठक प्रारंभ हुआ। बैठक में कोरोना महामारी के दूसरे चरण, प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक, जिला समीक्षा योजना, कॉलेज एवं नगर इकाई का पुनर्गठन, आंबेडकर जयंती सहित स्थानीय शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

प्रवासी प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी का दूसरा चरण काफी भयावह है, दवाई के साथ कड़ाई की भी जरूरत है। हमें मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे। इस बार प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक 16, 17 एवं 18 अप्रैल को भागलपुर में होना है। जिला संयोजक सहित ऊपर के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे। जिला सेवार्थ विद्यार्थी (एसएफएस) प्रमुख कुमार गौरव होंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि बैठक में वर्तमान सत्र 2020-21 की समीक्षा की गई और आगामी सत्र 2021-22 की योजनाएं तैयार की गई। खासकर सत्र 2020-21 के लिए कॉलेज एवं नगर इकाई का पुनर्गठन 10 अप्रैल तक संपन्न करने का निर्णय लिया गया।

प्रदेश सह मंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए जिले के सभी कॉलेज एवं नगर इकाई में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। शैक्षणिक समस्या को लेकर विद्यार्थी परिषद सरकार को अवगत कराएंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य पिटू चौधरी, छोटू यादव, जिला सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख कुमार गौरव, बनमनखी नगर मंत्री साजन कुमार, धमदाहा नगर मंत्री मनीष कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार, रामाकांत ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी