धमदाहा प्रखंड में कक्षा एक से नवम तक में 16,481 नामांकन

प्रवेशोत्सव सह विशेष नामांकन अभियान 2021-22 के तहत जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत 204 विद्यालय में कक्षा एक से नवम तक में 16481 नामांकन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 11:15 PM (IST)
धमदाहा प्रखंड में कक्षा एक से नवम तक में 16,481 नामांकन
धमदाहा प्रखंड में कक्षा एक से नवम तक में 16,481 नामांकन

पूर्णिया। प्रवेशोत्सव सह विशेष नामांकन अभियान 2021-22 के तहत जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत 204 विद्यालय में कक्षा एक से नवम तक में 16,481 नामांकन हुआ है। इसमें कक्षा एक में 6773, कक्षा छह में 3655, कक्षा नवम में 2779, कक्षा दो से पांच, सात एवं आठ में 3274 नामांकन है। इस नामांकन में आठ दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं। इसी तरह जलालगढ़ के 83 विद्यायलों में कुल 6349 नामांकन हुआ है। इसमें कक्षा एक में 2556, कक्षा छह में 920, कक्षा नवम में 1498 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 1375 नामांकन, कसबा के 124 विद्यालयों में 9629 नामांकन है। इसमें कक्षा एक में 3767, कक्षा छह में 1128, कक्षा नवम में 1492 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 3242, केनगर के 157 विद्यालयों में 14,519 नामांकन में कक्षा एक में 5108, कक्षा छह में 3227, कक्षा नवम में 2938 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 3246, पूर्णिया पूर्व में 201 विद्यालयों में 20,759 नामांकन में कक्षा एक में 5451, कक्षा छह 3476, कक्षा नवम में 6166, कक्षा दो से पांच, सात एवं आठ में 5666, श्रीनगर के 95 विद्यालयों में 5774 नामांकन में कक्षा एक में 2308, कक्षा छह में 1242, कक्षा नवम में 1082 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 1142 बच्चों का नामांकन हुआ है। रूपौली प्रखंड अंतर्गत 147 विद्यालयों में कक्षा एक से नवम तक में कुल 15,957 नामांकन हुआ है। यहां कक्षा एक में 6440, कक्षा छह में 3624, कक्षा नवम में 3334 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 2559 नामांकन लिया गया है। कुल नामांकन में 11 दिव्यांग बच्चे भी हैं। इसी तरह बीकोठी के 167 विद्यालयों में 9740 नामांकन में कक्षा एक में 4538, कक्षा छह में 2122, कक्षा नवम में 1938 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 1142, भवानीपुर के 119 विद्यालयों में 11,423 नामांकन में कक्षा एक में 4347, कक्षा छह में 2616,कक्षा नवम में 2492 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 1968 और डगरूआ प्रखंड के 146 विद्यालयों में 10,980 नामांकन में कक्षा एक में 4262, कक्षा छह में 2576, कक्षा नवम में 2018 और कक्षा दो से पांच व सात, आठ में 2124 नामांकन हुआ है। विशेष नामांकन अभियान के तहत जिलान्तर्गत 14 प्रखंडों में वर्ग एक से नवम तक में कुल 1,84,782 बच्चों का नामांकन लिया गया है। यह नामांकन प्रारंभिक एवं हाईस्कूलों में 10 से 25 मार्च तक लिया गया। वर्ग नवम में 39,039 तो कक्षा दो,तीन, चार, पांच, सात एवं आठ में 36,576 बच्चों का नामांकन लिया गया।

chat bot
आपका साथी