श्री राम मंदिर निधि संग्रह हेतु विधायक ने चलाया महा अभियान

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु विगत डेढ़ माह से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान की प्रतिष्ठा हेतु निधि समर्पण अभियान का आह्वान किया गया था ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:58 PM (IST)
श्री राम मंदिर निधि संग्रह हेतु विधायक ने चलाया महा अभियान
श्री राम मंदिर निधि संग्रह हेतु विधायक ने चलाया महा अभियान

पूर्णिया। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु विगत डेढ़ माह से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान की प्रतिष्ठा हेतु निधि समर्पण अभियान का आह्वान किया गया था । इसी कड़ी में बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा शनिवार को बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में निधि समर्पण महा अभियान चलाकर निधि संग्रह किया गया। इस क्रम में विधायक श्री ऋषि ने कहा कि श्री राम धर्म के मूर्तिमंत स्वरूप हैं, वे भारत की आत्मा हैं। श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए श्री राम भक्तों ने 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया ।अतीत के 76 संघर्षों में 4लाख से अधिक राम भक्तों ने बलिदान दिया परिणाम स्वरूप 9 नवंबर 1989 को श्री राम जन्मभूमि पर शिलान्यास पूज्य संतों की उपस्थिति में अनुसूचित समाज के कामेश्वर चौपाल जी के द्वारा किया गया जो बिहार के सुपौल जिला के ही रहने वाले हैं ।यह हम लोगों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2.7 एकड़ कुल क्षेत्रफल में 57400 वर्ग फुट में मंदिर का निर्माण होगा, जिसकी कुल लंबाई 360 फुट, चौड़ाई 235 फुट, ऊंचाई शिखर तक 161फुट होगी। इसमें मंडपों की कुल संख्या 5 तथा कुल 3 तल होंगे। प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट होगी । महाअभियान में सभी जाति, सभी धर्म, सरकारी , गैर सरकारी लोगों ने निधि समर्पण किया। महा अभियान के दौरान श्री ऋषि ने रामभक्तों को बताया कि इतना ही नहीं, इस मंदिर निर्माण से क्षेत्र में समग्र संकल्पना के तहत पुस्तकालय ,अभिलेखागार, संग्रहालय ,अनुसंधान केंद्र ,यज्ञशाला, वेद पाठशाला ,सत्संग भवन, प्रसाद वितरण केंद्र ,प्रशासनिक कार्यालय, मुक्ताकाश सभा स्थल, धर्मशाला, विशिष्ट अतिथि निवास, प्रदर्शनी, पार्किंग एवं प्रसाधन की भी संपूर्ण व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज सात्विक दान देकर ऐतिहासिक अनुष्ठान के पुनीत यज्ञ में यथाशक्ति योगदान देकर सामाजिक धार्मिक एवं ऐतिहासिक कर्तव्य का पालन किया है। इस महाअभियान में मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता सत्य प्रकाश यादव, मंटू दास, दिलीप झा ,महामंत्री सूरज गुप्ता, संजय मंडल ,राजेश रंजन ,अनिल दास, गौरव चौधरी ,राकेश ऋषि, नवनीत सिंह, संतोष चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ,लालबिहारी यादव ,नितिन जयसवाल ,अमितेश सिंह ,नरेश भगत, अभिरंजन ठाकुर ,नीरज स्वर्णकार, सुरेश सेठिया ,नवरंग मंडल ,पंकज कुमार ,रमेश मंडल आदि, कार्यकर्ताओं ने निधि संग्रह किया है ।

chat bot
आपका साथी