मेडिकल अधिकारी सहित 85 कोरोना संक्रमित

पूर्णिया। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिले के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
मेडिकल अधिकारी सहित 85 कोरोना संक्रमित
मेडिकल अधिकारी सहित 85 कोरोना संक्रमित

पूर्णिया। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच सोमवार को एंटीजन टेस्ट में 85 लोग संक्रमित मिले हैं। 3 हजार 894 एंटीजन टेस्ट में 85 पॉजिटिव मिले जिसमें 24 शहरी क्षेत्र से हैं। 22 पूर्णिया पूर्व से, कसबा से 12 है। इसके अलावा 161 ट्रुनेट मशीन और 198 आरटी पीसीआर के लिए सैंपल कलेक्शन किया गया है। जिला में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6023 है। इसमें 5325 लोग ठीक हो चुके हैं। 13 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 685 एक्टिव मामला है।

chat bot
आपका साथी