खुले हाईस्कूल, लगने लगी कक्षाएं

पूर्णिया। कोरोना काल में छह महीने बाद जिले के हाईस्कूलों में कक्षाएं लगी और छात्र-छात्राए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:22 PM (IST)
खुले हाईस्कूल, लगने लगी कक्षाएं
खुले हाईस्कूल, लगने लगी कक्षाएं

पूर्णिया। कोरोना काल में छह महीने बाद जिले के हाईस्कूलों में कक्षाएं लगी और छात्र-छात्राएं उसमें शामिल हुए। जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल, बीबीएम, राजकीय कन्या उवि आदि विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पहुंचे। हालांकि अध्ययन-अध्यापन के लिए काफी दिनों बाद विद्यालय खुलने से भीड़भाड़ काफी कम रही। नौवीं से 12 वीं तक में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंची। विद्यालयों को पूरी तरह से सेनिटाइज करके खोला गया है, ताकि विद्यार्थी में संक्रमण का किसी तरह का कोई खतरा नहीं हो। जिला स्कूल में पहले दिन 121 उपस्थिति रही। प्राचार्य डॉ. भुवनेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को अभिभावकों की अनुमति के बाद विद्यालय आने की अनुमति मिली है। कक्षा नौवीं में 33, दसवीं में 24, 11वीं में 45 एवं 12वीं में 19 विद्यार्थी आए थे। विद्यालय में जलजमाव के कारण आने-जाने में परेशानी है, फिर भी जरूरी काम से विद्यार्थी आते हैं।

इधर बीबीएम की प्रधानाचार्या ममता कुमारी ने बताया कि पहले दिन कक्षा करने के लिए काफी कम संख्या में विद्यार्थी आए। अभिभावकों का अनुमति पत्र देखने के बाद उन्हें कक्षा में भेजा गया। इधर राजकीय कन्या उवि में कक्षा करने के लिए छात्राएं नहीं पहुंची, लेकिन यहां नौवीं एवं 11 वीं का रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कार्य हुआ। प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालय में जलजमाव है, इसके कारण हो सकता है छात्राएं फिलहाल विद्यालय आना नहीं चाह रही हो, लेकिन नौवीं एवं 11 वीं का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्राएं पहुंच रही हैं। नौवीं में नामांकन 30 सितंबर तक निर्धारित है। कक्षा संचालन को लेकर उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। पानी कम होने पर छात्राएं स्कूल का रूख करेंगी। वर्ग कक्ष संचालन के लिए सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी