पानी के तेज बहाव में कटी सड़क, बड़ी आबादी का संपर्क मुख्यालय से भंग

पूर्णिया। आधांग पंचायत अंतर्गत झवाड़ी से कैमा जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव के कारण कट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:24 PM (IST)
पानी के तेज बहाव में कटी सड़क, बड़ी आबादी का संपर्क मुख्यालय से भंग
पानी के तेज बहाव में कटी सड़क, बड़ी आबादी का संपर्क मुख्यालय से भंग

पूर्णिया। आधांग पंचायत अंतर्गत झवाड़ी से कैमा जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव के कारण कट गई। इससे चार पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है।

आधांग पंचायत के मुखिया रहबर आलम ने बताया कि कलवर्ट के पास झोवाडी एवं कैमा के बीच यह सड़क मनरेगा से बनी है। अभी नाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस क्षेत्र का मुख्य हाट झोआड़ी बाजार है। नाव के अभाव में हाट-बाजार से सामान ले जाने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। मुखिया ने कटाव स्थल पर नाव देने की मांग अंचलाधिकारी से की है।

chat bot
आपका साथी