कोशी स्नातक निर्वाचन के लिए अधिसूचना 28 को, 22 अक्टूबर को होगा मतदान

पूर्णिया। बिहार विधान परिषद चुनाव अंतर्गत कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए भी रणभेरी बज गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:42 PM (IST)
कोशी स्नातक निर्वाचन के लिए अधिसूचना 28 को,  22 अक्टूबर को होगा मतदान
कोशी स्नातक निर्वाचन के लिए अधिसूचना 28 को, 22 अक्टूबर को होगा मतदान

पूर्णिया। बिहार विधान परिषद चुनाव अंतर्गत कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए भी रणभेरी बज गई है। इसका मतदान विधानसभा चुनाव से पहले होगा। स्नातक निर्वाचन के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 22 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान मतपेटी में बैलेट के माध्यम से किया जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त सह कोशी स्नातक निर्वाचन के निर्वाची पदाधिकारी सफीना एएन ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल में बेगूसराय को छोड़ कर सभी 14 जिलों के मतदाता भाग लेंगे। इसमें एक लाख एक हजार 362 स्नातक पास मतदाता भाग लेंगे। वे पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई और खगड़िया जिले में बने 188 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। कोशी निर्वाचन क्षेत्र के निवर्तमान विधान पार्षद डॉ.एनके यादव का कार्यकाल 8 मई को समाप्त हो गया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। अब चुनाव आयोग ने कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। सभी आवेदनों की जांच 6 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मतों की गिनती बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के दो दिन बाद यानी 12 नवंबर को पूर्णिया में किया जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि सभी 14 जिले के जिलाधिकारी के साथ-साथ पूर्णिया प्रमंडल के उप निदेशक कल्याण को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुक्त के सचिव राजेश कुमार चौधरी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामलला प्रसाद मौजूद थे।

=======

नामांकन के लिए निर्वाची अधिकारी के कक्ष में दो लोगों को आने की होगी अनुमति

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि विधान परिषद के चुनाव में बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन करवा सकते हैं। इसके लिए 10 ऐसे प्रस्तावक का नाम होना जरूरी है जिनका नाम कोशी स्नातक चुनाव के लिए तैयार नए मतदाता सूची में शामिल हो। नामंकन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 10 हजार रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवार के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है। चुनाव में अभ्यर्थी को कोई चिह्न आवंटित नहीं किया जाएगा। इस चुनाव में भी विधानसभा चुनाव के तरह ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। अभ्यर्थी के साथ सिर्फ दो लोगों को ही आरओ कक्ष में आने की अनुमति मिलेगी।

======

14 जिलों में बनाए गए 188 मतदान केंद्र

कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए सभी 14 जिले में 188 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिले में 163 मूल मतदान केंद्र और 25 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए तैयार नए मतदाता सूची में 78 हजार 192 पुरुष, 23161 महिला मतदाता और नौ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतगणना की प्रक्रिया पूर्णिया में होगी। इसके लिए जल्द ही स्ट्रांग रूम का चयन किया जाएगा। कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए घोषित तिथियां

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 28 सितंबर

नामांकन की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर

स्क्रूटनी की तिथि- 6 अक्टूबर

नाम वापसी की अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर

मतदान - 22 अक्टूबर

मतगणना की तिथि- 12 नवंबर किस जिले में कितने मतदाता और मतदान केंद्र

---------------------------------------------------------

जिला का नाम - मतदाता की संख्या - मतदान केंद्र

खगड़िया- 6788- 11

सहरसा - 8778 -14

मधेपुरा -8930 - 16

सुपौल - 8475 -14

अररिया - 6042 -11

किशनगंज- 2717 - 8

पूर्णिया - 9380 -19

कटिहार- 6027 - 18

भागलपुर- 19336 -28

मुंगेर- 6446 - 12

लखीसराय- 3477 -7

शेखपुरा- 2343 - 7

जमुई - 5767 -11

बांका - 6856 - 12

chat bot
आपका साथी