माकपा ने राज्य कमेटी को भेजा प्रस्ताव

पूर्णिया। माकपा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को रानीपतरा सर्वोदय आश्रम में आयोजित की गई। ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
माकपा ने राज्य कमेटी को भेजा प्रस्ताव
माकपा ने राज्य कमेटी को भेजा प्रस्ताव

पूर्णिया। माकपा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को रानीपतरा सर्वोदय आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में 25 सितंबर को मजदूरों के सवाल पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयारी की गई। बैठक की अध्यक्षता सुधि लाल मुंडा ने की। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्य कमेटी से अनुरोध किया गया कि पूर्णिया सदर की सीट पर हर हालत में पार्टी चुनाव लड़े। उक्त सीट पर पार्टी ने चार बार जीत दर्ज की थी। इस क्षेत्र में पार्टी के भूमि का संघर्ष के साथ पूर्व विधायक अजीत सरकार की शहादत का गौरवमई इतिहास भी है। जिसे हम मिटने नहीं देंगे। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस क्षेत्र में जब भी कांग्रेस या राजद अकेले लड़ी है उसे 5000 वोट भी प्राप्त नहीं हुए हैं। जबकि पार्टी अकेले लड़ कर भी इन सब को हराया है। यहां ऐसा भी हुआ है जब गठबंधन के बावजूद जनता दल ने अपना प्रत्याशी दिया था तो हमारी पार्टी ने उन्हें बुरी तरह से हराया था। पार्टी के सारे समर्थक पूरी तरह तैयार है। इसलिए राज्य कमेटी को गंभीरता से विचार कर निर्णय लेना चाहिए या हम यहां दोस्ताना संघर्ष करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से उमाशंकर रस्तोगी, शिव नाथ सोरेन , राजीव सिंह, सुनील सिंह , मधुसूदन ऋषि, आजाद हुसैन, कमलेश्वर मंडल, पूरण सिंह, मंटू सिंह, लुकमान इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी