नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग में पिछड़ा पूर्णिया

पूर्णिया। नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग के साथ-साथ कम्पोजिट स्कोर में पूर्णिया पिछड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:21 PM (IST)
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग में पिछड़ा पूर्णिया
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग में पिछड़ा पूर्णिया

पूर्णिया। नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग के साथ-साथ कम्पोजिट स्कोर में पूर्णिया पिछड़ गया है। जुलाई महीने में स्वास्थ्य और पशुपालन के क्षेत्र में जिले का प्रतिशत घटा है। इन दोनों क्षेत्रों में विशेष काम करने की जरूरत है।

उक्त बातें नीति आयोग के सीईओ ने बेविनार के माध्यम से आयोजित एस्परेशन जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान गुरुवार को कही। नीति आयोग के सीईओ गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान बेसिक इंफ्रास्ट्रचर और आर्थिक कौशल विकास को छोड़ कर अन्य सभी इंडिकेटर में पूर्णिया का प्रगति जून महीने की तुलना में कम देखी गई। डेल्टा रैंकिग में पूर्णिया की उपलब्धि 57.6 प्रतिशत थी जो जुलाई में 56.9 प्रतिशत पहुंच गई। वहीं जिले के कम्पोजिट स्कोर में भी गिरावट हुई है। जून महीने में जिले का कम्पोजिट स्कोर 46.1 था जो जुलाई में घट कर 46 प्रतिशत पर आ गया। वहीं स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। जून महीने में जहां जिले की उपलब्धि 57.5 प्रतिशत थी वह जुलाई महीने में 1.5 प्रतिशत घट कर 56 पर पहुंच गई है। जुलाई महीने में कृषि और जल स्त्रोत में भी जिले की उपलब्धि मात्र 17.2 प्रतिशत है। हालांकि इस दौरान जिले में आर्थिक कौशल विकास के क्षेत्र में बढि़या प्रदर्शन किया है और जिले की उपलब्धि 28.2 प्रतिशत से बढ़ कर 28.8 पहुंचा है। वहीं बेसिक इंफ्रास्ट्रचर के क्षेत्र में भी प्रगति देखने को मिली है। बेसिक इंफ्रास्ट्रचर के क्षेत्र में जिले की उपलब्धि 65.9 प्रतिशत से बढ़ कर 66.4 प्रतिशत पहुंच गयी है। नीति आयोग की समीक्षा बैठक में पशुपालन और स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। नीति आयोग की समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग को कार्य में विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सभी विभागों को हर महीने के 10 तारीख को अपना मासिक प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार के अलावा, जिला योजना पदाधिकारी , डीपीओ आइसीडीएस, सहायक योजना पदाधिकारी, आईटी मैनेजर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी