विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर जाप ने जताई चिता

पूर्णिया। अनलॉक के बीच सरकार ने नवमीं से बारहवीं तक के विद्यालय खोलने का आदेश दिया है। इ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:19 PM (IST)
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर जाप ने जताई चिता
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर जाप ने जताई चिता

पूर्णिया। अनलॉक के बीच सरकार ने नवमीं से बारहवीं तक के विद्यालय खोलने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जनाधिकार पार्टी का एक शिष्टमंडल बड़हरा कोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटोत्तर में पहुंच कर विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजूर आलम से बातचीत कर शिक्षकों एवं विद्यालय के वर्गवार व्यवस्था के संबंध में समुचित जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजूर आलम ने बताया की विद्यालय में अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों की कमी पर चिता जाहिर करते हुए जनाधिकार पार्टी के शिष्टमंडल के सदस्य लवकुश यादव ने बताया कि जनाधिकार पार्टी के सदस्यों द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर शिक्षकों की कमी को दूर करने का अनुरोध किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। दर्जनों विद्यालयों में वर्षों से कई विषयों के शिक्षकों का पद रिक्त चल रहा है। सरकार द्वारा हाल ही में प्रखंड क्षेत्र के पांच मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय तो बना दिया गया है परन्तु इन विद्यालयों में अब तक उक्त विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं किया गया है। जिससे विद्यालय में नामांकित छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जनाधिकार पार्टी के शिष्टमंडल में राहुल यादव, दिलखुश यादव, लवकुश यादव, उज्ज्वल कुमार, जय तिवारी एवं राहुल पासवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी