ग्रामीण इलाकों में सड़कों का हुआ अतिक्रमण, राहगीरों को हो रही परेशानी

पूर्णिया। आमजनों को आवगमन की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:12 PM (IST)
ग्रामीण इलाकों में सड़कों का हुआ अतिक्रमण, राहगीरों को हो रही परेशानी
ग्रामीण इलाकों में सड़कों का हुआ अतिक्रमण, राहगीरों को हो रही परेशानी

पूर्णिया। आमजनों को आवगमन की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कें बनाई गई है लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा उसका अतिक्रमण कर लिए जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रखंड मुख्यालय से गोढ़ी टोला होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क सहित बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामीण सड़कों पर लोग मवेशियों को बांध कर उसका अतिक्रमण कर लिए हैं। जिससे उस पर सफर करने वाले लोग व वाहन को परेशानी होती है। भटोत्तर, दीबरा, देबरी, सिरसिया, पटरहा, बड़हरी,परसा सहित दर्जनों गांव में मुख्यमंत्री सड़क पर बांध बना दिया गया है। जिसे बारिश के पानी और मवेशियों की मूत्र सड़क पर जमा रहती है। उस पर दुपहिया वाहन चालकों के साथ फिसलने और दुर्घटना की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी