वित्त संपोषित संस्थाओं पर भी सीएम दें ध्यान: प्रो गणेश

पूर्णिया। मुख्यमंत्री ने सभी को कुछ-न-कुछ दिया है अब परीक्षा आधारित अनुदानित सभी संस्थाओं को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:11 PM (IST)
वित्त संपोषित संस्थाओं पर भी सीएम दें ध्यान: प्रो गणेश
वित्त संपोषित संस्थाओं पर भी सीएम दें ध्यान: प्रो गणेश

पूर्णिया। मुख्यमंत्री ने सभी को कुछ-न-कुछ दिया है, अब परीक्षा आधारित अनुदानित सभी संस्थाओं को भी कुछ दें, उन्हें अंगिकार करें। उक्त बातें बिहार अनुदानित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा के प्रो. गणेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कही। प्रो. सिंह ने कहा कि बिहार का विकास हो या किसी को कुछ देने की बात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी को भी निराश नहीं किया है। दशकों से वित्त रहित शिक्षा नीति का दंश झेलते ऐसे संस्थाओं को वर्ष 2008 से परीक्षा आधारित अनुदान देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनमें नई जान का संचार किया था। ऐसे संस्थाओं के भूख से बिलबिलाते कर्मियों को यह अनुदान डूबते को तिनका का सहारा जैसा लगा था। अब जब वे सभी को कुछ-न-कुछ दे रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री का धर्म बन जाता है कि वे सभी परीक्षा आधारित अनुदानित संस्थाओं को कम से कम घाटा अनुदान जरूर दें। इसके लिए ये संस्थाएं हमेशा ही उन्हें याद रखेंगी ।

chat bot
आपका साथी