कुपोषण दूर किए बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं

पूर्णिया। कुपोषण दूर करने के साथ ही चुनाव जागरुकता अभियान का शुभारंभ प्रखंड मुख्यालय से गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST)
कुपोषण दूर किए बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं
कुपोषण दूर किए बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं

पूर्णिया। कुपोषण दूर करने के साथ ही चुनाव जागरुकता अभियान का शुभारंभ प्रखंड मुख्यालय से गुरुवार को किया गया। इसका उद्घाटन प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ परशुराम सिंह एवं सीडीपीओ रंजना वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

अभियान का शुभारंभ रंगोली बनाकर किया गया। सितंबर को पोषण माह के रूप में प्रत्येक साल मनाया जाना है तथा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर 2018 को राजस्थान के झुनझुन जिले से किया था, तब से इस माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। उद्घाटनकर्ताओं ने कहा कि बिना कुपोषण दूर किए अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। बच्चे के गर्भधारण के समय से 1000वां दिन तक महत्वपूर्ण होता है। इसी अवधि में शारीरिक, मानसिक, भाषाई, संज्ञानात्मक सहित कई गुणों का संपूर्ण विकास होता है। इसके लिए हरी पत्तीदार सब्जियां, फल आदि लेना आवश्यक है। इसके अलावा सहजन, सहजन के पत्ते, गुड़, चूड़ा, चुकंदर, कड़ी पत्ता, हरी सब्जी आदि का भरपूर उपयोग किया जा सकता है। यह हर जगह सुलभ है। इसमें विटामिन, मिनरल्स, खनिज पदार्थ रहते हैं। उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर भी लोगों में जागरुकता लाने के लिए कहा। बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में अपने को सुरक्षित रखते हुए हर हाल में मतदान में भाग लें। इस मौके पर जिला समन्यवक निधि प्रिया, पर्यवेक्षिका प्रेमलता कुमारी, नम्रता दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी