इस वर्ष जिले में बनाए जाएंगे 42 पंचायत सरकार भवन

पूर्णिया। गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:13 AM (IST)
इस वर्ष जिले में बनाए जाएंगे 42 पंचायत सरकार भवन
इस वर्ष जिले में बनाए जाएंगे 42 पंचायत सरकार भवन

पूर्णिया। गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी कार्यो में तेजी लाकर उसे पूरा करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस वर्ष जिले में 42 पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य है। इसमें 18 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य चल रहा है। बनमनखी प्रखंड में 38 बकरी शेड तथा 13 पोल्ट्री शेड का कार्य चल रहा है। बकरी शेड के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 78 के विरूद्ध तीन को पूरा किया गया है। बायसी प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। पॉल्ट्री शेड में निर्धारित लक्ष्य 123 के विरूद्ध सिर्फ बायसी प्रखंड में एक योजना को पूरा किया गया है। शेष सभी प्रखंडों को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। वर्मी कंपोस्ट में लक्ष्य 123 के विरूद्ध दो कार्य पूरा हो चुका है। इसमें कसबा एवं जलालगढ़ को छोड़कर शेष प्रखंडों को कार्य पूरा करने को कहा गया। मवेशी शेड में 917 के विरूद्ध 483, एसएलडब्लूएम योजना में 322 के विरूद्ध दो योजना पर कार्य प्रारंभ किया गया है। एसबीएम योजना में 322 के विरूद्ध 86 पूरा हुआ है। जीपी भवन में 42 के विरूद्ध 18 योजना पर कार्य पूरा शुरू किया गया है, पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत 40 का लक्ष्य पूरा हुआ है, वाई-फाई हॉट स्पॉट कनेक्शन में 66 के विरूद्ध कार्य पूरा नहीं हुआ है।

इस बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत, एलईओ वन एवं टू समेत अन्य पदाधिकारी थे। इस बैठक से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी बीडीओ एवं सीओ जुड़े हुए थे।

chat bot
आपका साथी