सड़क हादसे में मधुबनी जिला के दो लोगों की मौत

पूर्णिया। मरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 में हरदा विद्यार्थी चौक समीप बीती शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
सड़क हादसे में मधुबनी जिला के दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में मधुबनी जिला के दो लोगों की मौत

पूर्णिया। मरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 में हरदा विद्यार्थी चौक समीप बीती शुक्रवार की देर रात्रि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के करहरा निवासी बताए गए।

विनोद यादव (48) वर्ष एवं पप्पू सहनी (30) एक ही बाइक से रात तकरीबन साढ़े दस बजे पूर्णिया से गेड़ाबाड़ी जा रहे थे। इसीदौरान हरदा विद्यार्थी चौक समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार में ट्रक ने ठोकर मार दिया। बाइक ट्रक में फंस गया। ट्रक बाइक को घसीटते हुए बढ़ते रहा। आधा किलोमीटर की दूरी पर एक व्यक्ति कुचल कर गिरा आरै दूसरा बाइक सवार मेहता चौक के पास गिरा। बाइक घसीटते हुए दो किलोमीटर दूर फरियानी व लोहापुल चौक के पास चकनाचूर अवस्था में मिला। सड़क पर मृत शरीर को देखकर स्थानीय राहगीरों ने मरंगा थाना को सूचना दी। सड़क पर शव दिखते ही आवागमन थम गया और जाम लग गई। देर पहुंचे एएसआइ नंद किशोर राय, थानाध्यक्ष मदन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को उठवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

chat bot
आपका साथी