बिहार विशेष सर्वे को लेकर आयोजित ग्रामसभा संपन्न

पूर्णिया। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय पूर्णिया द्वारा प्रखंड में सर्वे का काम प्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
बिहार विशेष सर्वे को लेकर आयोजित ग्रामसभा संपन्न
बिहार विशेष सर्वे को लेकर आयोजित ग्रामसभा संपन्न

पूर्णिया। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय, पूर्णिया द्वारा प्रखंड में सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है ।प्रथम चरण में निर्धारित शिविर में ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को सर्वे के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।शनिवार को अनुमंडल के धरहरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है ।सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कृष्ण सिंह अपने अन्य विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ ग्राम सभा में उपस्थित रहे ।सनद रहे कि, वर्ष 1954 में पूर्णिया जिला में रिविजनल सर्वे का कार्य हुआ था जो 1958 में संपन्न हुआ ।पुन: यह विशेष सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है ।सर्वे के प्रति आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा सर्वे के महत्व को विस्तार से समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।सर्वे कार्य संपन्न होने से यहां होने वाली भू विवाद में भी कमी आएगी ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है ।ग्राम सभा में सभी मौजा के रैयत सहित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य गण एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि गण विशेष रूप से उपस्थित रहे । शिविर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) कृष्णा सिंह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) धर्मेंद्र चौधरी, विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी सुश्री प्रेरणा कुमारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सौरव कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहमद कौनैन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सुमन कुमार एवं समस्त अमीन गण, ग्राम पंचायत धरहरा के जनप्रतिनिधि मुखिया, सरपंच के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया जिसमे धरहरा मो•ा के सभी रैयत भी मौजूद थे। सभी को होने वाले विशेष सर्वे के बारे मे विस्तार रूप से जानकारी दी गयी।

chat bot
आपका साथी