हिदू समाज पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त : महामंत्री

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिद परांडे ने कहा है कि हिदू समाज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 08:02 PM (IST)
हिदू समाज पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त : महामंत्री
हिदू समाज पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त : महामंत्री

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिद परांडे ने कहा है कि हिदू समाज पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा। इसका करारा जवाब दिया जाएगा। महामंत्री मिलिद परांडे ने बुधवार को स्थानीय थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में हिदुओं के उपर हमला बढ़ रहा है। हाल के दिनों में पूर्णिया में एक दलित परिवार के उपर हमला हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इसके अलावा लड़की का अपहरण समेत अन्य घटनाएं घटित होती रहती है। गौ तस्करी भी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से इस क्षेत्र में काफी फल-फूल रहा है। लेकिन ऐसी घटनाओं पर पुलिस कोई संज्ञान नहीं लेती है। आए दिन हिदू समाज के ऊपर जिस तरह की हिसाएं हो रही हैं, उसमें पुलिस किसी भी तरह की कठोर कार्रवाई नहीं करती है। इन क्षेत्रों में बांग्लादेशी मुसलमानों का लगातार घुसपैठ हो रहा है। इस पर वोट बैंक की राजनीति हो रही है। सरकार एवं प्रशासन पहले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस मौके पर विहिप उत्तर बिहार प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, विभाग मंत्री विनोद कुमार लाठ, राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत मुरारी दास त्यागी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी