आंधी-बारिश को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी

पूर्णिया। जिले में आंधी-बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की अर्ध रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:54 PM (IST)
आंधी-बारिश को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी
आंधी-बारिश को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी

पूर्णिया। जिले में आंधी-बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की अर्ध रात्रि बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई तथा ओले भी गिरे जिससे किसान सहित आम लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं बुधवार को दिन में दोपहर बाद भी जमकर बारिश हुई जिससे नगर में सड़कों व गलियों में पानी जमा हो गया। मौसम केंद्र पूर्णिया के अनुसार मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की शाम तक 56 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि वर्षा से तापमान में गिरावट आई तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। बुधवार को अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री एवं न्यूनतम 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने फिर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है तथा कहा है कि इस दौरान तेज हवा के साथ थंडरिग, लाइटनिग एवं वर्षा हो सकती है। हिमालयन रीजन में बने टर्फ लाइन के कारण देर रात शुरू हुई आंधी-पानी से जिले का जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया। महज एक सप्ताह के अंदर लगातार आंधी-पानी के कारण से लोगों के घरों के साथ-साथ फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 56 मिमी की बारिश के बाद शहर के अधिकतम तापमान में 8 डिग्री तो न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आया है। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक से आसमान में बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। करीब 40 मिनट तक हवा का असर देखने को मिला और इस दौरान हवा की अधिकतम 60 किमी दर्ज की गई। इस दौरान काफी देर तक मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात भी हुए। मौसम में आए बदलाव का असर बुधवार को भी देखने को मिला। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार दोपहर 1 बजे के आसपास एक बार फिर से आसमान में बादल का गए और जोरदार बारिश शुरू हो गई। वहीं दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से घटना में धमदाहा प्रखंड के मीरगंज थानाक्षेत्र में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि जानकीनगर में भी व्रजपात से दो दुधारू पशु की मौत हुई है।वहीं मौसम विभाग पटना के द्वारा अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया मौसम केंद्र के प्रभारी एसके सुमन ने बताया कि प्री मानसून के समय में वायुमंडल के दवाब में उतार-चढ़ाव जारी है। इस समय हिमालयन रीजन में एक टर्फ लाइन बना हुआ है जिस कारण से मंगलवार की देर रात के साथ-साथ बुधवार की दोपहर आंधी- पानी का असर देखने को मिला। इस दौरान तेज रफ्तार से हवा चली। बताया कि अभी कुछ दिनों तक मौसम का रूख बदला रहेगा।

chat bot
आपका साथी