तीन दिवसीय वार्षिक सद्ज्ञान यज्ञ समारोह आज से

अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र के हंस कबीर मठ सहवानी में तीन दिवसीय सद्ज्ञान यज्ञ समारोह आज से शुरू हो रहा है। यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:17 PM (IST)
तीन दिवसीय वार्षिक सद्ज्ञान यज्ञ समारोह आज से
तीन दिवसीय वार्षिक सद्ज्ञान यज्ञ समारोह आज से

संस, बनमनखी (पूर्णिया)। अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र के हंस कबीर मठ, सहवानी में तीन दिवसीय सद्ज्ञान यज्ञ समारोह आज से शुरू हो रहा है। यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सहबानी में सात, आठ एवं नौ दिसंबर को यज्ञ का आयोजन होगा तथा पूरा क्षेत्र भक्ति भव में डूबा रहेगा। इस दौरान कबीर पंथ के विद्वान साधु-सन्तों का जमावड़ा होगा तथा उनका प्रवचन भी होगा। हंस कबीर मठ सहवानी में तीन दिवसीय सद्ज्ञान यज्ञ समारोह को लेकर साधु संतों सहित दूर दूर से सत्संग भी मठ में पहुंचने लगे हैं। महामंडलेश्वर महंथ रघुनंदन गोस्वामी एवं महंथ भूप नारायण गोस्वामी के संयुक्त सानिध्य में संपन्न होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह को लेकर एक संचालन समिति का भी गठन किया गया है जिसके संयोजक प्रो डा. कुलदीप यादव बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त व्यवस्थापक के रूप में संत अमरदीप गोस्वामी, अध्यक्ष पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद यादव तथा संरक्षक के रूप में शंकर प्रसाद सिंह, राम प्रकाश यादव, अरविद यादव सहित अन्य लोग शामिल किए गए हैं। समारोह की सफलता के लिए आसपास के ग्रामीण सहित कबीर पंथ से जुड़े सत्संग प्रेमी भी बड़ी संख्या में यज्ञ स्थल पर सक्रिय हैं। यज्ञ स्थल पर बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं जहां लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यज्ञ स्थल पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थल के समीप मेला सा ²श्य है। अगल बगल के छोटे दुकानदार वहां अपनी दुकान सजाने में जुट गए हैं। लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्संग समारोह को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी