जोरगंज को हरा मजरही की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

महाराजगंज-एक पंचायत अंतर्गत चकमका बाजार स्थित मैदान पर चकमका क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जोरगंज बनाम मजरही टीम के बीच हुआ। जिसमें पांच विकेट से जोरगंज की टीम को पराजित कर मजरही की टीम ने टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता और विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:08 PM (IST)
जोरगंज को हरा मजरही की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता
जोरगंज को हरा मजरही की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। महाराजगंज-एक पंचायत अंतर्गत चकमका बाजार स्थित मैदान पर चकमका क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जोरगंज बनाम मजरही टीम के बीच हुआ। जिसमें पांच विकेट से जोरगंज की टीम को पराजित कर मजरही की टीम ने टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता और विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया।

जोरगंज टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.20 ओवर में दस विकेट के नुक़सान पर कुल 125 रन बनाए। इस टीम के आनंद गुगली ने 46 रन तथा बिट्टू कुमार ने 33 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए मजरही टीम के सुमन कुमार ने तीन विकेट तथा मनीष, अनंत एवं अनूप ने दो-दो विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन करते हुए मजरही की टीम ने 12.30 ओवर में पांच विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें महबूब आलम ने 63 तथा मनीष कुमार ने 45 रन बनाए। जोरगंज टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी सिंह ने तीन विकेट तथा गांगुली, मुकेश एवं अनुप ने एक-एक विकेट लिए। मजरही की टीम ने पांच विकेट से मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। नेपाल के खिलाडी महबूब आलम को मैन आफ द मैच तथा अनुप कुमार को मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। कृष्णा, सोनू, अजहर, सूरजभान, इसमामुल हक ने स्कोरर तथा बबलू यादव, साबिर अली एवं हैदर अली ने कमेंटेटर और डा. सरफराज,डा. शैलेन्द्र यादव तथा विकास कुमार ने निर्णायक की सराहनीय भूमिका निभाई। मंचासीन बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद रमण कुमार यादव, महाराजगंज एक पंचायत के पूर्व मुखिया मु अकेला गिलवान, सरपंच लुकमान अली तथा पंसस पंकज कुमार मंडल के हाथों विजेता टीम को नकद तीस हजार रुपये तथा विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम को नकद बीस हजार रुपये तथा उपविजेता ट्राफी प्रदान किया सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई। इस दौरान सैकड़ों खेलप्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी