इग्नू की सत्रांत परीक्षा 20 जनवरी से, 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे फार्म

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर - 2021 सत्रांत परीक्षा 20 जनवरी से होगी। इसका संभावित तिथि सारणी इग्नू के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:50 PM (IST)
इग्नू की सत्रांत परीक्षा 20 जनवरी से, 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे फार्म
इग्नू की सत्रांत परीक्षा 20 जनवरी से, 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे फार्म

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर - 2021 सत्रांत परीक्षा 20 जनवरी से होगी। इसका संभावित तिथि सारणी इग्नू के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 15 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं बिना शुल्क परीक्षा फार्म भर सकेंगे। यह जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग के हवाले से इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कान्त झा ने दी। परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत अंतिम विवरणी एवं अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के अंतर्ग इस वर्ष 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में पूर्णियॉ कालेज, पूर्णिया (कोड- 0508), डी.एस. कालेज, कटिहार (0561), अररिया कालेज, अररिया (86009), मारवाड़ी कालेज, किशनगंज (86011), फारबिसगंज कालेज, फारबिसगंज (86014) एवं कलावती डिग्री कालेज, रानीगंज (86015) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं सहरसा प्रक्षेत्र में एम.एल.टी. कालेज, सहरसा (0555), एम.एच.एम. कालेज, सोनबरसा राज, सहरसा (86004), के.पी. कालेज, मुरलीगंज (86005), टी.पी. कालेज, मधेपुरा (86008) व बी.एस.एस. कालेज, सुपौल (86010) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

एवं खगड़िया में एक परीक्षा केंद्र कोसी कालेज, खगड़िया (86007) को बनाया गया है ।

इसी के साथ सत्रांत परीक्षा, 2021 के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि जारी कर दी गई है । समन्वयक प्रो. झा ने बताया कि विद्यार्थी इग्नू के वेबसाइट पर जाकर बिना विलंब शुल्क के 15 दिसम्बर, 2021 तक अपना परीक्षा फार्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 200 रूपये का भुगतान करना होगा । निर्धारित अवधि समाप्त होने के पश्चात 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक परीक्षार्थियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 200 रूपये के भुगतान के अतिरिक्त 1100 रुपये विलंब शुल्क के मद में भुगतान करना होगा ।

chat bot
आपका साथी