एनसीसी कैडेट्स के शानदार पैरेड प्रदर्शन को लोगों ने सराहा

अनुमंडल मुख्यालय स्थित जीएलएम कालेज में एनसीसी दिवस पर भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. डा. अनंत प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर अपने शानदार प्रदर्शन से एनसीसी कैडेटों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:40 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स के शानदार पैरेड प्रदर्शन को लोगों ने सराहा
एनसीसी कैडेट्स के शानदार पैरेड प्रदर्शन को लोगों ने सराहा

संस, बनमनखी (पूर्णिया)। अनुमंडल मुख्यालय स्थित जीएलएम कालेज में एनसीसी दिवस पर भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. डा. अनंत प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर अपने शानदार प्रदर्शन से एनसीसी कैडेटों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का कालेज के आफिसियल वेबसाइट से लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे कालेज के बाहर भी लोगों ने देखा। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने एनसीसी के ऐतिहासिक एवं उनके शानदार योगदान से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 1962 एवं 1971 के युद्ध में कैडेटों ने सेकेंड डिफेंस सिस्टम के रूप में काम कर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया था। एनसीसी का लक्ष्य युवाओं के चरित्र निर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष ²ष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयंसेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का संगठन बनाना है, जो राष्ट्रहित के प्रति समर्पित हों। उन्होंने कहा कि जीएलएम कालेज के एनसीसी कैडेटों का स्वर्णिम इतिहास रहा है। आज भी हमारे एनसीसी कैडेट विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। पैंतीसवीं बटालियन से आए रघुराज जी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा एवं नि:स्वार्थ देश सेवा के भाव का होना कैडेट का लक्ष्य होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने किया। जीएलएम कालेज अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य कैडेटों को समाज का अच्छा नागरिक बनाना और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योग्य और अग्रणी बनाने के लिए उनमें चारित्रिक गुणों का विकास करना है। एनसीसी में आकर कैडेटों में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवनभर काम आती है। इस अवसर पर डा. टीएन यादव, प्रो. रमीज अहमद, अमित कुमार जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, कुमार सानू, कुमोद, मनीष , निर्मल, अमन, संजीव, नमिता, शालू राज, ऋतुराज कृति सुधा सहित कई कैडेट मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी