समय रहते चोरी की घटना नहीं रुकी तो व्यवसायी करेंगे आंदोलन

चोरी की बढ़ी घटना से व्यवसाइयों में आक्रोश है। व्यवसाइयों ने कहा कि अगर चोरी नहीं रुकी तो आंदोलन किया जाएगा ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:36 PM (IST)
समय रहते चोरी की घटना नहीं रुकी तो व्यवसायी करेंगे आंदोलन
समय रहते चोरी की घटना नहीं रुकी तो व्यवसायी करेंगे आंदोलन

संस, गुलाबबाग (पूर्णिया)। चोरी की बढ़ी घटना से व्यवसाइयों में आक्रोश है। व्यवसाइयों ने कहा कि अगर चोरी नहीं रुकी तो आंदोलन किया जाएगा ।

व्यवसायी नगरी गुलाबबाग में एक सप्ताह पूर्व चोरी की घटना हुई उसमें तीन चोरों के पास माल की बरामदगी हुई। उसी के दो-चार दिन के बाद सदर थाना क्षेत्र स्थित सोनौली चौक केनरा बैंक के सामने शुक्रवार की रात्रि पूर्णिया द चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राजेंद्र संचेती के आफिस में शटर का ताला तोड़कर दो लैपटाप महत्वपूर्ण पेपर आदि कीमती कागजात पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर बड़ी आसानी से निकल गए। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पूरी तरह व्यस्त क्षेत्र सोनौली चौक के पास जिस तरह एक आफिस का शटर का ताला तोड़कर बड़ी आसानी से निकल गए। ताकि सदर पुलिस और गुलाबबाग नाका की गश्ती गाड़ी सोनौली चौक से आना जाना होता है। साथ ही चौक पर गश्ती गाड़ी घंटों खड़ी रहती है। फिर भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गए । पीड़ित राजेंद्र संचेती ने बताया कि दो लैपटाप के साथ कीमती पेपर की भी चोरी हुई है। लैपटाप में व्यवसायियों का डाटा है। यदि लैपटाप नहीं मिलता है तो हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।इस मामले को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है। व्यवसायी रूपेश डूंगरवाल ने बताया कि राजेंद्र संचेती के आफिस में चोरी होना वह भी बैंक के सामने इससे साफ प्रतीत होता है, कि चोरों का गुलाबबाग में मनोबल बढ़ा हुआ है। वही दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह गोदाम का गार्ड को बंधक बनाकर मध्य रात्रि को गोदाम से माल निकाल कर चोर गाड़ी पर लोड कर बड़ी आसानी से निकल जा रहे है। उससे साफ लग रहा है की गश्ती नहीं हो रही है, और चोर घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे है। उन्होंने कहा की समय रहते चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यवसायी आंदोलन करेगें।

chat bot
आपका साथी