सर्द रही रात , दिन में धुप निकलने से मिली राहत

पिछले कई दिनों से शाम से सुबह तक सर्द हवाओं के कारण जन जीवन पुरी तरह से प्रभावित रहा। हालांकि दस बजे के बाद दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:28 PM (IST)
सर्द रही रात , दिन में धुप निकलने से मिली राहत
सर्द रही रात , दिन में धुप निकलने से मिली राहत

संस, बैसा (पूर्णिया)। पिछले कई दिनों से शाम से सुबह तक सर्द हवाओं के कारण जन जीवन पुरी तरह से प्रभावित रहा। हालांकि दस बजे के बाद दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली । प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है । इस बीच दिन तथा रात का तापमान में उतार व चढ़ाव दिख रहा है दिन में धूप निकलने के बाद शाम ढलते ही ठंड का असर दिखने लगता है । ठंड का आलम यह है कि शाम के छह बजे तक ही लोगों ने अपने-अपने काम निपटाने के बाद घर पहुंचना बेहतर समझा । यही कारण है कि रात के नौ बजे तक गुलजार रहने वाले प्रखंड मुख्यालय की सड़कों व चौक-चौराहों पर रात के सात बजे ही वीरानगी दिखने लगी । रात्रि समय कोहरे के प्रकोप ने स्थिति को और बिगाड़ दिया । शुक्रवार की तड़के जब लोगों की आंखें खुली तो घने कोहरे ने उनका स्वागत किया । सुबह ठंड का असर अधिक रहने के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे । हांलाकि दिन चढ़ने के साथ मौसम में कुछ गरमाहट दिखी । दिन के 11 बजे धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली ।वहीं दूसरी ओर ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है । कपड़ों की दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है । दुकानदार भी इस बात का उम्मीद लगाए बैठे हैं । कि ठंड और भी बढ़ेगी । ऐसे में ऊनी कपड़ों की मांग और बढ़ेगी ।

chat bot
आपका साथी