सात निश्चय योजना में बगैर धरातल पर कार्य किए लाखों रूपये की हुई निकासी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय कार्यक्रम के तहत प्रखंड के महाराजगंज-2 पंचायत के वार्ड नं 8 में बगैर धरातल पर कार्य किए लाखों रूपये की निकासी कर ली गई है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:33 PM (IST)
सात निश्चय योजना में बगैर धरातल पर कार्य किए लाखों रूपये की हुई निकासी
सात निश्चय योजना में बगैर धरातल पर कार्य किए लाखों रूपये की हुई निकासी

संस, बनमनखी (पूर्णिया)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय कार्यक्रम के तहत प्रखंड के महाराजगंज-2 पंचायत के वार्ड नं 8 में बगैर धरातल पर कार्य किए लाखों रूपये की निकासी कर ली गई है । संपन्न हुए पंचायत के आडिट रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है । इस संदर्भ में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रवेश कुमार रौशन द्वारा पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनमनखी को लिखित पत्र देते हुए जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई थी परन्तु अबतक इस दिशा में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है । पंचायत के ऑडिट रिपोर्ट में भी कार्य किए बगैर मापी पुस्त कनीय अभियंता द्वारा करने एवं राशि का अवैध तरीके से निकासी कर लेने की बात सामने आने पर जिला परिषद सदस्य प्रवेश कुमार रौशन ने आडिट रिपोर्ट की प्रति के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र देते हुए मामले में समुचित कार्रवाई करने की मांग की है । सनद रहे कि प्रखंड के ग्राम पंचायत महाराजगंज-2 के वार्ड नं 8 में सात निश्चय कार्यक्रम के तहत ईंट सोलिग से सदानंद यादव के घर तक मिट्टी सह इंटर लागिग का कार्य योजना संख्या 3/18-19 प्राक्कलित राशि 2 लाख 31 हजार एवं दूसरी योजना रामचन्द्र यादव के घर तक मिट्टी सह इंटर लागिग के कार्य के लिए योजना संख्या 3/19-20 प्राक्कलित राशि 1 लाख 60 हजार 700 रूपये की ली गई । इन दोनों योजनाओं में धरातल पर किसी भी प्रकार का काम नहीं किया गया और बगैर काम किए कनीय अभियंता द्वारा मापी पुस्त फाइनल कर दी गई तथा राशि की निकासी कर बंदर बांट कर लिया गया। जिला परिषद सदस्य प्रवेश कुमार रौशन ने इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है ।

chat bot
आपका साथी