पूर्णिया में अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने की छापामारी, 50 लीटर शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

पूर्णिया। शराब से आए दिन हो रही मौतें और प्रशासन की चौकसी के बावजूद चोरी-छिपे चल रहा शराब का धंधा मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 07:36 PM (IST)
पूर्णिया में अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने की छापामारी,  50 लीटर शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार
पूर्णिया में अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने की छापामारी, 50 लीटर शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

पूर्णिया। शराब से आए दिन हो रही मौतें और प्रशासन की चौकसी के बावजूद चोरी-छिपे चल रहा शराब का धंधा मंदा नहीं हो रहा है। शराबबंदी के बाद भी माफिया और धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर इन दिनों ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है। मंगलवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में शराब के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की गई,जिसमें शराब के कारोबार में लिप्त,तथा पियक्कड़ों को पकड़कर थाना लाया गया तथा अवैध शराब भी जब्त की गई। सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड 05 स्थित मधुवापुर मुशहरी में आधा दर्जन संदिग्ध घरों में छापामारी की गई। ईश्वरलाल ऋषिदेव की पत्नी ,प्रकाश ऋषिदेव, बिजेंद्र ऋषिदेव तथा विरेन्द्र ऋषिदेव को पकड़कर थाना लाया गया। वहीं बौनू ऋषिदेव तथा स्व. लक्ष्मण ऋषिदेव के दो अन्य घरों में भी तलाशी के दौरान शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया ।धंधे में संलिप्त एक ही परिवार की दो महिलाएं भागने में सफल रहीं। इनके घर से करीब 15 लीटर शराब पुलिस ने जब्त की है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मधुवापुर मुशहरी से पकड़कर लाए गए बिजेंद्र ऋषिदेव एवं विरेन्द्र ऋषिदेव को जांच में भेजा गया है। वहीं प्रकाश ऋषिदेव तथा ईश्वरलाल ऋषिदेव की पत्नी के घर से करीब 10 लीटर शराब बरामद की गई है। छापामारी के क्रम में रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड 04,06,07, तथा वार्ड15 के अलग-अलग संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर करीब 10 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके अलावे इसी पंचायत के दूरबीन टोला में भी छापामारी कर शराब की बरामगी की गई है। रूपौली दक्षिण पंचायत के कामत टोला स्थित संथाल टोला ,रूपौली उत्तर पंचायत के गोठ टोला, सहित कई अन्य संदिग्ध घरों में छापामारी की गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में की गई छापामारी में कुल 50 लीटर शराब बरामद की गई है तथा धंधे में संलिप्त एक महिला तथा एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य संशोधित मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पांच धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ,जिसमें गिरफ्तार दो को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी