बाइक चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, चकमा देकर हुआ फरार

संस सरसी (पूर्णिया) सरसी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 107 के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय गो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:47 PM (IST)
बाइक चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, चकमा देकर हुआ फरार
बाइक चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, चकमा देकर हुआ फरार

संस, सरसी (पूर्णिया) : सरसी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 107 के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोढ़ी टोल ने कार्यरत एक शिक्षक की बाइक बृहस्पतिवार को स्कूल प्रांगण से चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन उक्त चोर पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर से फरार हो गया। इस घटना से संबंधित आवेदन पीड़ित शिक्षक प्रदीप मुनि द्वारा स्थानीय थाने में दी गई है जिसमें यह बताया गया है कि वह पूर्वाहन 11:45 बजे विद्यालय में वर्ग कक्ष का संचालन कर रहा था किसी कार्य से बाहर निकला तो देखा कि कोई अनजान व्यक्ति उसकी बाइक को चोरी करने की नियत से सीढ़ी रुम से निकाल कर भागने की कोशिश कर रहा है। उसी समय वह अनजान व्यक्ति को पीछे से पकड़ लिया परंतु चोर द्वारा उन्हें धक्का देकर भागने लगा। हल्ला मचाने पर ग्रामीणों के सहयोग से उक्त चोर को ठनक चौक पर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। बताते चलें कि पुलिस द्वारा उक्त चोर से पूछताछ करने के बाद अन्य कागजी कार्रवाई में लग गया तब तक उक्त चोर चकमा देकर स्थानीय थाना से फरार हो गया।

इस घटना से कुछ दिन पूर्व भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति हथकड़ी सहित थाना परिसर से फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने चोरी की बढ़ रही इस तरह की घटना पर अपनी चिता व्यक्त करते हुए बताया कि स्थानीय बाजार में नशे की अभ्यस्त युवाओं द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसे स्थानीय पुलिस रोकने में असफल है।

chat bot
आपका साथी