जिले में 21, 935 लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इन्कार

पूर्णिया। जिले में 21 हजार 935 लोगों ने कोरोना टीका लेने से इन्कार कर दिया है। इस बात का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:36 PM (IST)
जिले में 21, 935 लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इन्कार
जिले में 21, 935 लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इन्कार

पूर्णिया। जिले में 21 हजार 935 लोगों ने कोरोना टीका लेने से इन्कार कर दिया है। इस बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग के सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। अभी यह संख्या बढ़ सकती है। विभाग के मुताबिक अभी तक 86 फीसद सर्वे रिपोर्ट ही प्राप्त हुआ है। दरअसल वंचितों के बीच आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से टीकाकरण से वंचित लोगों के बीच कराए गए सर्वे रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है। इसी रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि एक लाख 46 हजार 661 लोग टीका लेने के लिए तैयार हैं।

यह सर्वे 18 प्लस आयुवर्गों के 13 लाख 31 हजार 78 लोगों के बीच किया गया है। इसमें 2943 सर्वेयर लगाए गए थे। इसमें अबतक 2540 सर्वेयर की रिपोर्ट मिल चुकी है। 86.3 फीसद रिपोर्ट के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है। अभी 14 फीसद सर्वेयर की रिपोर्ट अप्राप्त है। टीका नहीं लेने वालों में 1.6 फीसद ने टीका लेने से साफ इनकार कर दिया। टीका नहीं लेने का कारण डर, गंभीर बीमारी से पीड़ित या फिर धार्मिक और रूढ़ीवादी कारण बताए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट में प्रथम डोज प्राप्त लोगों की संख्या 6 लाख 56 हजार 410 है। दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 3 लाख 82 हजार 436 है। 47 हजार 755 लोग घर पर नहीं मिले या उनकी जानकारी नहीं मिल सकी। गांव के बाहर शिफ्ट होने वालों की संख्या एक लाख 30 हजार 13 थी। 7.7 फीसद गांव से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं। 14 हजार 886 लोगों की इस सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक मौत हो चुकी है।

=======

कैसे किया सर्वे

आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने टीका से वंचित लाभार्थियों की खोज अभियान में शामिल थी। इसके लिए सर्वेयर को उनके क्षेत्र की मतदाता सूची दी गयी थी। मतदाता सूची के अनुसार सर्वेयर ने घर-घर जाकर टीकाकृत व टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों की सूची तैयार की। सर्वे में मतदाता सूची में पहली डोज से आच्छादित लाभार्थी पर 01, दोनों डोज से आच्छादित लाभार्थी पर 02 लिखने का निर्देश थे। अबतक टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों में टीका लगाने के लिए तैयार लाभार्थी पर ओके निशान लगाया गया। घर पर किसी कारण अनुपस्थित होने पर एक्सए लिखा। गांव से बाहर शिफ्ट होने पर एक्सएस, उक्त व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में एक्सडी लिखना था। किसी भी कारण से टीका लगाने से इनकार करने की स्थिति में एस्क आर लिखा गया।

--------------

chat bot
आपका साथी