जलालगढ़ में आज से नामांकन, तैयारी पूरी

पूर्णिया। जलालगढ़ प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन आज से शुरू होगा। इसके लिए तैयारी पूरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:25 PM (IST)
जलालगढ़ में आज से नामांकन, तैयारी पूरी
जलालगढ़ में आज से नामांकन, तैयारी पूरी

पूर्णिया। जलालगढ़ प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन आज से शुरू होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लोकेंद्र यादव ने सभी काउंटरों का जायजा लिया और कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रखंड परिसर में अनावश्यक लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात भी किया गया है। नामांकन के दौरान अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को ही काउंटर पर जाने की अनुमति है। आरक्षित पद के लिए जाति प्रमाण पत्र देना जरूरी है। किसी भी पद के लिए आवसीय एवं आय प्रमाण पत्र नहीं देना है। मतदाता सूची में जो नाम अंकित है, उसी नाम से नामांकन लिया जाएगा। पूरी तफह से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाएगा। उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 14काउंटर पर होगा नामांकन

जलालगढ़ प्रखंड में 14 काउंटर बनाया गया है। सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य के लिए काउंटर बनाया गया है, विभिन्न पदों के काउंटर में कतार बद्ध होकर अपने पर्चा को जमा कर सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक होगी । बताया कि मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए दो-दो काउंटर बनाए गए हैं । वहीं पंच के लिए तीन काउंटर तथा वार्ड सदस्य के लिए पांच काउंटर बनाया गया है । बताया कि मुखिया, सरपंच और समिति पद के अभ्यर्थी के दो-दी काउंटर प्रखंड के कुल 10 पंचायत को 2 भाग में बांटा गया है । जिसमें एक भाग में 5 पंचायत तथा दूसरे भाग में 5 पंचायत का काउंटर बना हुआ है । वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए बनाए गए कुल 5 काउंटर में दो पंचायत के लिए एक काउंटर बनाया गया है। विभिन्न पदों के अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं। बताया कि सभी पदों को मिलाकर कुल 14 काउंटर बनाया गया है । वहीं अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर प्रखंड कार्यालय परिसर के उत्तरी भाग में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है । जिसमें कार्यपालक सहायक आवास सहायक व आईसीडीएस के कर्मियों को लगाया गया है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि पूरी सुरक्षा में महिला कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी