सतसंग के बिना मोक्ष नहीं : भगीरथ स्वामीजी महाराज

पूर्णिया। सतसंग के बिना मोक्ष नहीं मिल सकता इसके लिए सतसंग से जुड़ना ही होगा। उक्त प्रवचन महि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:13 PM (IST)
सतसंग के बिना मोक्ष नहीं : भगीरथ स्वामीजी महाराज
सतसंग के बिना मोक्ष नहीं : भगीरथ स्वामीजी महाराज

पूर्णिया। सतसंग के बिना मोक्ष नहीं मिल सकता, इसके लिए सतसंग से जुड़ना ही होगा। उक्त प्रवचन महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज के परम शिष्य गुरुसेवी स्वामी भगीरथजी महाराज सिमड़ा गांव के अवधेश नगर में विशाल संतमत सतसंग के दो दिवसीय आयोजन में सतसंग के प्रथम दिन के सतसंग में कही। यद्यपि बारिश एवं आंधी के कारण पंडाल उड़ जाने के कारण दूसरे दिन का सतसंग नहीं हो पाया। इस सतसंग में मंच संचालन संतमत सतसंग के प्रखंड मंत्री सीताराम राय ने किया। इस अवसर पर अपने प्रवचन में गुरुसेवी स्वामी भगीरथ जी महाराज ने प्रथम दिन अमृत वाणी घोलते हुए कहा कि जबतक लोग सतसंग से नहीं जुड जाते, तबतक उन्हें मोक्ष ही नहीं, बल्कि यूं कहे कि शांति की प्राप्ति नहीं हो सकती । मोक्ष पाने के लिए संतों के सानिघ्य में जाना होगा। अन्यथा 84 लाख योनि में मानव भटकता रहेगा। संत मोक्ष पाने का रास्ता बताते हैं, जिससे हमेशा जन्म लेने से मुक्ति मिलती है । लोग आवागमन से मुक्ति पाते हैं । इस माया मोह के चंगुल से मुक्त हो जाते हैं । इसलिए सत्संग में जरूर आईये, संतों के बताए गये रास्ते को अपनाईये । झूठ, चोरी, नशा, हिसा और व्यभिचार इन पांचों महापापों से अपने को अलग रखिये, तभी कल्याण संभव है । इस आयोजन में मुख्य रूप से सुधीर कुमार मंडल, बनारसी मंडल, सदानंद यादव, सरपंच उषा देवी, कुंदन बिहारी, दिनेश मंडल, धर्मेंद्र कुमार, सच्चिदानंद मंडल, नीतीश रंजन जायसवाल, विदेश्वरी मंडल, ललित शर्मा, निफिकिर मंडल, शिव मंडल, पागल मंडल, गुजो मंडल, अखिलेश मंडल सहित सभी ग्रामीणों ने मिलकर किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में सतसंग-प्रेमी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी