झमाझम बारिश ने फिर ताजा कर दिया शहर का जख्म, हर तरफ पानी ही पानी..

पूर्णिया। पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर शहर का जख्म ताजा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:34 PM (IST)
झमाझम बारिश ने फिर ताजा कर दिया शहर का जख्म, हर तरफ पानी ही पानी..
झमाझम बारिश ने फिर ताजा कर दिया शहर का जख्म, हर तरफ पानी ही पानी..

पूर्णिया। पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर शहर का जख्म ताजा कर दिया है। जलजमाव की समस्या एक बार फिर लोगों की परेशानी चरम पर पहुंचा दिया है। अधिकांश मोहल्लों में स्थिति बद से बदतर हो गई और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर की कई अति महत्वपूर्ण सड़कों पर कहीं घुटना तो कहीं उससे भी ज्यादा पानी भर गया है और लोगों के लिए पैदल तो दूर बाइक लेकर भी निकलना मुश्किल हो गया है।

शहर के लाइन बाजार, नवरतन, प्रभात कालोनी, रामबाग, माधोपाड़ा, बाड़ी हाट, सुदीन चौक, ततमा टोली, न्यू सिपाही टोला, सिपाही टोला, मधुबनी, भट्ठा दुर्गाबाड़ी, मधुबनी, कोरठबाड़ी, जयप्रकाश नगर, बाघमारा, जनता चौक, वसंत विहार, खुश्कीबाग सहित अधिकांश मोहल्ले की सड़कें जगह-जगह जलमग्न है। कई जगह नालों का पानी ही सड़क पर बह रहा है और स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गई है। सड़क के किनारे जमा कचरे अब सड़कों के पानी पर तैर रहे हैं और लोगों के लिए पैदल सड़क पार करना मुश्किल हो गया है। नवतरन की अधिकांश सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है और लोगों के लिए घर से निकलना दूभर हो गया है। प्रभात कालोनी, नवरतन, माधोपाड़ा सहित कई मोहल्लों पर सड़कों पर जमा पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है। ऐसे में पीड़ितों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। झील बना बस पड़ाव परिसर व गुलाबबाग मंडी

लगातार हो रही बारिश के कारण अंतरराज्यीय बस पड़ाव की स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गई है। पूरा परिसर झील का शक्ल अख्तियार कर लिया है। गंदगी युक्त पानी पूरे परिसर में हिलोर मार रहा है। इससे यात्रियों सहित परिवहन कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों के लिए बस पकड़ने के लिए पड़ाव परिसर में प्रवेश करना कठिन हो गया है। यही स्थिति कमोवेश उत्तर बिहार की सबसे बड़ी गल्ला मंडी गुलाबबाग की है। कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में कहीं घुटना तो कहीं उससे भी ज्यादा पानी लग गया है। व्यापारियों के साथ विविध कृषि उत्पाद लेकर आने वाले छोटे व्यापारियों व किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश बाजारों की स्थिति नारकीय, कारोबार पर असर

झमाझम बारिश के कारण अधिकांश बाजारों की स्थिति भी नारकीय हो गई है। इसका असर कारोबार पर भी पड़ा है। विकास बाजार, अंबेडकर बाजार, बहुमंजिला, भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, भट्ठा सब्जी मंडी सहित अन्य बाजारों में पानी व कीचड़ के चलते लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इससे कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। जलनिकासी को लेकर जारी है निगम की कसरत

इधर अचानक बारिश के बाद शहर में जलजमाव की विकराल स्थिति से निपटने को नगर निगम की कसरत लगातार जारी है। बारिश थमते ही निगम कर्मी लगातार भ्रमण कर निकासी की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जहां-जहां जाम की स्थिति है, वहां नालों की तत्काल सफाई करवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी